लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने सोमवार को मथुरा के जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को बदल दिया। शासन ने निखिल चन्द्र शुक्ला को वहां का नया जिलाधिकारी और बब्लू कुमार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बनाया है।
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज ट्वीट कर इस तबादले की जानकारी दी है। अभी तक राजेश कुमार मथुरा के जिलाधिकारी और डा0 राकेश सिंह वहां के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक थे।
शासन ने दोनों आला अधिकारियों को मथुरा से हटाकर मुजफ्फरनगर के जिलाधिकारी निखिल चन्द्र शुक्ला को मथुरा का नया जिलाधिकारी और जालौन के पुलिस अधीक्षक बब्लू कुमार को वहां वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बनाया है।
बब्लू कुमार को फिलहाल पुलिस महानिदेशक कार्यालय से सम्बद्ध कर दिया गया है और डॉ अशोक त्रिपाठी को जालौन का नया पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।
गौरतलब है कि मथुरा के जवाहरबाग में हुए हिंसा के बाद प्रदेश सरकार ने मौके पर सूबे के पुलिस महानिदेशक और प्रमुख सचिव गृह को मौके पर भेजा था।
इन दोनों अधिकारियों की रिपोर्ट के बाद सरकार ने जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को वहां से हटा दिया। सरकार ने आगरा के मण्डलायुक्त को मथुरा की घटना की जांच सौपी है।