Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
मथुरा कांड का आरोपी चंदन बोस बस्ती में गिरफ्तार - Sabguru News
Home Headlines मथुरा कांड का आरोपी चंदन बोस बस्ती में गिरफ्तार

मथुरा कांड का आरोपी चंदन बोस बस्ती में गिरफ्तार

0
मथुरा कांड का आरोपी चंदन बोस बस्ती में गिरफ्तार
Mathura violence : prime accused Chandan Bose arrested
Mathura violence : prime accused Chandan Bose arrested
Mathura violence : prime accused Chandan Bose arrested

लखनऊ/बस्ती। उत्तर प्रदेश में मथुरा के जवाहरबाग में हुई हिंसा के मुख्य आरोपी रामबृक्ष यादव के मुख्य सलाहकार चंदन बोस को बस्ती पुलिस ने बुधवार को उसकी पत्नी के साथ एक गांव से गिरफ्तार कर लिया। वह परसरामपुर थाने के कैथवलिया गांव में पहचान छिपा कर रह रहा था।

चन्दन की गिरफ्तारी से कई रहस्यों के खुलासे की उम्मीद है। बस्ती पुलिस के अनुसार, जवाहरबाग में 2 जून को हुई गोलीबारी में फरह थाने के थाना प्रभारी संतोष यादव को एके 47 से गोली मारने के मामले में रामबृक्ष यादव के साथ उसका खास सलाहकार चंदन बोस, गिरीश यादव और राकेश गुप्ता मुख्य आरोपी हैं।

इन तीनों की तलाश में पुलिस दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के कई जिलों की खाक छान रही है। मुखबिर की सूचना पर बुधवार को बस्ती क्राइम ब्रांच की स्वात टीम ने चंदन बोस को परसरामपुर गांव से पत्नी पूनम समेत पकड़ लिया।

गौरतलब है कि ढाई वर्ष पहले चंदन बोस रामबृक्ष यादव के संपर्क में आया और जल्दी ही उसका करीबी बन गया। रामवृक्ष के कागज पत्र और रुपयों के हिसाब वगैरह का जिम्मा चंदन बोस पर ही था। मथुरा के जवाहरबाग में हुई हिंसा में दो पुलिस अधिकारियों सहित 24 लोगों की मौत हुई थी।