Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
Mau : father kills two daughters
Home Breaking पिता ने दो पुत्रियों की गला रेतकर की हत्या, दो ने भागकर बचाई जान

पिता ने दो पुत्रियों की गला रेतकर की हत्या, दो ने भागकर बचाई जान

0
पिता ने दो पुत्रियों की गला रेतकर की हत्या, दो ने भागकर बचाई जान
Mau : father kills two daughters
Mau : father kills two daughters
Mau : father kills two daughters

मऊ। एक बाप पर ऐसी सनक सवार हुई कि उसने अपनी दो बेटियों का गला रेत कर हत्या कर दिया। उसके ऊपर सवार हत्या के भूत को देखकर एक पुत्र और एक पुत्री मौके से भाग निकले, तब जाकर कहीं उनकी जान बच पाई।

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कार्रवाई भी पूरी कर ली गई है। कोतवाली थाना अंतर्गत भीटी चैराहा निवासी कमलेश मद्धेशिया कोयले का फुटकर व्यापारी है। इसकी चार संतानें हैं। इनमें तीन लड़कियां और एक लड़का हैं।

शुक्रवार की रात इनमें से नेहा (8) व अंजली (7) की गला रेत कर हत्या कर दी गई। हत्यारा कोई और नहीं बल्कि खुद कमलेश है। इसने चाकू से गला रेतकर कर दोनों को मौत के मुंह में पहुंचा दिया।

इसकी सनक देख एक पुत्री और एक पुत्र डर के मारे थरथर कांप रहे थे। अचानक इन्हें वहां से भागने का मौका मिल गया और दोनों ने भागकर अपनी जान बचाई।

अपर पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह का कहना है कि आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। जांच के बाद ही आरोपी के बारे में कुछ कह पाना संभव है।

अवसादग्रस्त है कमलेश

परिजनों की मानें तो आरोपी कमलेश की पत्नी की मृत्यु 2 वर्ष पूर्व हो चुकी है। इस वजह से वह मानसिक तनाव में रहता है। कई चिकित्सकों से इलाज कराने के बाद अब उसे मनोचिकित्सक देख रहे हैं। चिकित्सकों का कहना है कि कमलेश बच्चों के लालन-पालन को लेकर अवसादग्रस्त है।