Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
प्रेमी संग मिल पत्नी ने पति को उतारा मौत के घाट – Sabguru News
Home Headlines प्रेमी संग मिल पत्नी ने पति को उतारा मौत के घाट

प्रेमी संग मिल पत्नी ने पति को उतारा मौत के घाट

0
प्रेमी संग मिल पत्नी ने पति को उतारा मौत के घाट
mau woman plots husband's murder with ex's help, arrested
mau woman plots husband's murder with ex's help, arrested
mau woman plots husband’s murder with ex’s help, arrested

मऊ। उत्तर प्रदेश के जनपद मऊ स्थित जमीन सहरुल्ला गांव के घर में घुसकर लूटपाट के बाद गृहस्वामी की हत्या के मामले में पुलिस ने बुधवार को खुलासा कर दिया है। पत्नी ने प्रेमी के साथ मिल कर पति की हत्या की थी।

पुलिस ने हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। घटना का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक मुनिराज ने बताया हलधरपुर थाना के जमीन सहरुल्ला गांव निवासी मृतक अरमान खान की हत्या उसकी पत्नी साइमा ने की है। उसका साथ उसके प्रेमी सद्दाम ने दिया।

पूछताछ में पता चला है कि शादी से पहले साइमा खातून के प्रेम सम्बन्ध घोसी गांव निवासी सद्दाम से थे। दोनों शादी करना चाहते थे। प्रेम प्रसंग की जानकारी होने के बाद घरवालों ने महिला की शादी अरमान से कर दी लेकिन महिला अपने प्रेमी को नहीं भूल सकी।

प्रेम संबध के बीच रोड़ा बन रहे पति को पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या कर दी। एसपी ने बताया कि लूट का माल भी प्रेमी के पास से ही बरामद हुआ है। दोनों ने हत्या की बात कबूल की है, मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है।