Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
जेक जॉनसन ने मैक्स ग्रीनफील्ड को किया सबसे ज्यादा ‘किस’ – Sabguru News
Home Entertainment Dil Ki Baat जेक जॉनसन ने मैक्स ग्रीनफील्ड को किया सबसे ज्यादा ‘किस’

जेक जॉनसन ने मैक्स ग्रीनफील्ड को किया सबसे ज्यादा ‘किस’

0
जेक जॉनसन ने मैक्स ग्रीनफील्ड को किया सबसे ज्यादा ‘किस’
Max Greenfield has kissed Jake Johnson the most
Max Greenfield has kissed Jake Johnson the most
Max Greenfield has kissed Jake Johnson the most

लॉस एंजेलिस। अमरीकी अभिनेता जेक जॉनसन का कहना है कि अब तक उन्होंने जितनी लड़कियों को डेट किया है, उसके मुकाबले उन्होंने मैक्स ग्रीनफील्ड को सबसे ज्यादा ‘किस’ किया है। मैक्स टीवी शो ‘न्यू गर्ल’ में उनकी सह-कलाकार हैं।

एक बयान के मुताबिक जॉनसन ने एंकर व निर्माता रायन सीक्रेस्ट के साथ बातचीत के दौरान उनके और ग्रीनफील्ड के बीच केमिस्ट्री के बारे में बात की।

हॉलीवुड की हॉट न्यूज के लिए यहां क्लीक करें
ऑरलैंडो ब्लूम की न्यूड तस्वीर हॉलीवुड तक पहुंची, अकेले में देखें
जुड़वा बच्चे चाहते हैं माइली, लियाम हैम्सवर्थ
केटी से अलगाव, अभिनेता ओरलैंडो ब्लूम को चाहिए बीवी

जॉनसन ने कहा कि मैंने जिन लड़कियों को डेट किया है उनके मुकाबले शो के छठे सीजन में ग्रीनफील्ड ने मुझे सबसे ज्यादा किस किया है।

इस पर ग्रीनफील्ड ने कहा कि हां, शुरू में तुम वास्तव में गुस्सा हो जाते थे और मुझे दूर कर देते थे और अब चूंकि यह पटकथा के मुताबिक कई बार होने लगा है तो वह भी इसे स्वीकार कर चुके हैं कि यह शो का हिस्सा है।

भारत में स्टार वर्ल्ड और स्टार वर्ल्ड एच डी पर प्रसारित होने वाले शो ‘न्यू गर्ल’ के छठे सीजन में दोनों करीबी दोस्त और रूममेट के रूप में नजर आ रहे हैं।