मुंबई। शिवसेना प्रमुख स्वर्गीय बाल ठाकरे के स्मारक के लिए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने स्वयं कमान थाम ली हैै। मुख्यमंत्री ने मुंबई मनपा आयुक्त अजोय मेहता को पत्र लिखा कर जल्द से जल्द महापौर बंगले को ठाकरे स्मारक के लिए हस्तांतरित करने का निर्देश दिया है।
ठाकरे स्मारक के लिए मुख्यमंत्री के सामने आने के बाद अब इसके काम में प्रगति आने की उम्मीद जताई जा रही है। पत्र में मुख्यमंत्री ने कहा है कि मनपा शीघ्र निश्चित करे कि महापौर बंगले को कैसे हस्तांतरित करना है।
गौरतलब है कि बाल ठाकरे की तीसरी पुण्यतिथि पर मुख्यमंत्री और शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने संयुक्त पत्रकार परिषद में महापौर बंगले को बाल ठाकरे स्मारक बनाने की घोषणा की थी। साथ ही यह भी तय हुआ था कि स्मारक के लिए एक ट्रस्ट की स्थापना की जाएगी। जिसके प्रमुख उद्धव ठाकरे होंगे।
इसके बावजूद अब तक महापौर बंगला ट्रस्ट को हस्तांतरित नहीं किया गया। इस पर सफाई देते हुए मनपा आयुक्त मेहता ने कहा कि महापौर बंगला संबंधित ट्रस्ट को देने के लिए प्रस्ताव अभी मंजूर नहीं किया गया है। बंगले को ट्रस्ट को सुपुर्द करने के बाद, ट्रस्ट विकास के लिए क्या चाहिए व्यवस्था की जाएगी।