Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
MCD चुनावों के लिए BJP ने की उम्मीदवारों की घोषणा - Sabguru News
Home Breaking MCD चुनावों के लिए BJP ने की उम्मीदवारों की घोषणा

MCD चुनावों के लिए BJP ने की उम्मीदवारों की घोषणा

0
MCD चुनावों के लिए BJP ने की उम्मीदवारों की घोषणा
mcd elections 2017 : delhi bjp announces first list of 160 candidates for civic polls
mcd elections 2017 : delhi bjp announces first list of 160 candidates for civic polls
mcd elections 2017 : delhi bjp announces first list of 160 candidates for civic polls

नई दिल्ली। एमसीडी चुनावों के लिए भाजपा ने रविवार को 160 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची की घोषणा कर दी। दिल्ली में एमसीडी चुनाव 23 अप्रेल को होने वाले हैं।

सत्तारूढ़ भाजपा ने इस बार के चुनावों में अपने मौजूदा पार्षदों को चुनाव मैदान में नहीं उतारने का फैसला किया है। भाजपा चार मुस्लिम उम्मीदवारों के साथ नए चेहरों को चुनाव मैदान में उतारने जा रही है।

शहर के तीन नगर निगमों में कुल 272 वार्ड हैं, जिसमें से 104—104 वार्ड दक्षिण एवं उत्तर दिल्ली नगर निगमों में और 64 वार्ड पूर्वी दिल्ली नगर निगम में हैं। भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि सोमवार को नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि है।

पहली सूची में भाजपा ने दक्षिण दिल्ली, पूर्वी दिल्ली और उत्तरी दिल्ली नगर निगमों के लिए क्रमश: 58, 35 और 67 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है।

सूची में चार मुस्लिम उम्मीदवारों जाकिर नगर एसडीएमसी से कुंवर रफी, चौहान बंगेर से सरताज अहमद और मुस्तफाबाद से सब्र मलिक ईडीएमसी और दिल्ली गेट एनडीएमसी से फमुद्दीन सफी के नाम शामिल हैं।

भाजपा ने दिल्ली भाजपा महिला मोर्चा की पूर्व अध्यक्ष कमलजीत सहरावत को द्वारका-बी से चुनाव मैदान में उतारा है।

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने एमसीडी चुनावों के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची की घोषणा की। अधिकारी ने बताया कि अकाली दल और लोक जनशक्ति पार्टी क्रमश: पांच और एक सीट पर भाजपा के चिन्ह पर चुनाव लडेंगे।