नई दिल्ली। स्वराज इंडिया के उम्मीदवार ने आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर डराने-धमकाने का आरोप लगाया है।
छावला वार्ड से स्वराज इंडिया प्रत्याशी सर्वेश यादव ने कहा कि आप कार्यकर्ता कल्लू, भोला एवं एक अन्य व्यक्ति रात में उसके घर आये और उन्हें धमकाते हुए कहा कि जब पूरा छावला गांव आप प्रत्याशी सुमित शौकीन के समर्थन में है तब तुम्हारे यहां से खड़े होने का क्या मतलब है?
अगर चुनाव से नहीं हटे तो अपने बीवी बच्चों और परिजनों को जि़न्दा नहीं देख पाओगे। यादव के मुताबिक हो-हल्ला सुनकर जैसे ही आस पड़ोस के लोग वहां जमा होने लगे तो वे धमकियां देते हुए वहां से चले गए।
उन्होंने इस संबंध में छावला थाने में प्राथमिकी दर्ज करवा दी है। इस बारे में स्वराज इंडिया के नेताओं का कहना है कि जो पार्टी कभी बढ़-चढ़कर सैद्धांतिक सियासत की बातें करती थी आज वही पार्टी गुंडागर्दी के रंग में रंगी दिखायी दे रही है।
स्वराज नेताओं का दावा है कि इन चुनावों में आप को स्वराज इंडिया से सबसे ज़्यादा ख़तरा है इसीलिए आप कार्यकर्ता ऐसा कर रहे हैं।