Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
आप 55 प्रतिशत मत से सिकुड़कर 29 प्रतिशत मत पर आ गई : विजेन्द्र गुप्ता - Sabguru News
Home Delhi आप 55 प्रतिशत मत से सिकुड़कर 29 प्रतिशत मत पर आ गई : विजेन्द्र गुप्ता

आप 55 प्रतिशत मत से सिकुड़कर 29 प्रतिशत मत पर आ गई : विजेन्द्र गुप्ता

0
आप 55 प्रतिशत मत से सिकुड़कर 29 प्रतिशत मत पर आ गई : विजेन्द्र गुप्ता
mcd polls result : bjp leader Vijender Gupta claimed that aap has lost its aura
mcd polls result : bjp leader Vijender Gupta claimed that aap has lost its aura
mcd polls result : bjp leader Vijender Gupta claimed that aap has lost its aura

नई दिल्ली। दिल्ली में संपन्न हुए नगर निगम के 13 वार्डों के उपचुनाव परिणामों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए विधान सभा में प्रतिपक्ष के नेता विजेन्द्र गुप्ता ने कहा है कि एक साल के अंदर ही आम आदमी पार्टी का तिलिस्म टूट गया है। उन्होंने कहा भाजपा तीन सीटें जीतकर भी दिल्ली में 34 प्रतिशत मत प्राप्त करके सबसे लोकप्रिय पार्टी रही है।

विजेन्द्र गुप्ता ने मंगलवार को कहा कि राजनीति में आम आदमी पार्टी गठित करने को नया प्रयोग का नाम अरविंद केजरीवाल और उनके सहयोगियों ने दिया था। वह नया प्रयोग दिल्ली की जनता को रास नहीं आया। जनता ने आम आदमी पार्टी को नकार दिया है।

उन्होंने कहा कि भाजपा को इन निगम उपचुनावों में अपेक्षित सफलता नहीं मिली है। पार्टी को सिर्फ तीन सीटें जनता ने दी हैं इसके लिए पार्टी आत्ममंथन कर कमियों का पता लगाएगी और उन्हें दूर किया जाएगा परन्तु भाजपा को आज भी दिल्ली की जनता सबसे ज्यादा भरोसेमंद पार्टी मानती है। इसीलिए इन उपचुनावों में जनता ने सबसे ज्यादा 34 प्रतिशत मत भाजपा के पक्ष में दिये हैं। भाजपा देश की राजनीति की धुरी बन चुकी है।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि वह पार्टी, जिसने एक साल पहले 55 प्रतिशत मत प्राप्त करके 70 में से 67 सीटें जीत कर राजनतिक पंडितों को भी चकित कर दिया था, वही पार्टी ढोल में पोल निकली। आज आम आदमी पार्टी 55 प्रतिशत मत प्राप्ति से सिकुड़कर 29 प्रतिशत पर आ गयी है। कांग्रेस पार्टी ने सिर्फ 24 प्रतिशत मत प्राप्त किए।