रोहतक। महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी रोहतक के खेल निदेशक देवेंद्र ढुल के खिलाफ यूजीसी/नेट क्लीयर करवाने का झांसा दे यौन शोषण के आरोप में केस दर्ज हुआ है। सितंबर में एक छात्रा ने केंद्रीय सर्तकता आयोग को शिकायत भेज ढुल पर संगीन आरोप लगाए थे।
ढुल पर आरोप लगाने वाली एमडीयू की इस छात्रा ने अपनी शिकायत में लिखा था कि अधिकारी ने उसे नेट परीक्षा में पास कराने के लिए विशेष डील की और पीएचडी की डिग्री कराकर लेक्चरर की नौकरी दिलवाने के एवज में ऑफिस की बजाय कहीं बाहर और अकेले मिलने को कहा।
सीडी के साथ शिकायत मिलने के बाद विवि प्रशासन ने मामले की जांच शुरू करा दी थी। छात्रा ने अधिकारी के साथ खुद की बातचीत की दो रिकार्डिंग्स भी भेजी थी। पहली रिकॉर्डिंग में अधिकारी ने छात्रा से एक निश्चित अमाउंट देकर नेट परीक्षा में मोबाइल पर आंसर-की मुहैया कराने की बात कही है तो दूसरी रिकॉर्डिंग में पीएचडी व लेक्चरर लगवाने के एवज में अकेले में मिलने की बात कही गई है।