सबगुरु न्यूज-सिरोही। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव खेतसिंह मेड़तिया ने सोमवार को जिला कांग्रेस के छह पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों को एक तरफा चेतावनी दी है।
इन छहों को 30 अप्रेल को सिरोही डाक बंगले में जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक में अनुशासनहीनता तथा पुखराज गहलोत के साथ मारपीट करने के लिए निलंबित किया गया था।
मेड़तिया ने अपने नोटिस में लिखा कि सभी छह जनों को अनुशासन हीनता के लिए स्पष्टीकरण देने के लिए 3 मई को पहला व 20 मई को दूसरा नोटिस दिया गया था। परंतु इसका स्पष्टीकरण नहीं आया। उन्होंने इस नोटिस को अंतिम नोटिस देते हुए छहों कांग्रेसियों को अपना स्पष्टीकरण पांच दिन के अंदर उन्हें भिजवाने को कहा है। ऐसा नहीं करने पर एक तरफा कार्रवाई कीे चेतावनी भी दी है।
-इन्हें किया था निलंबित
सिरोही डाक बंगले में 30 अप्रेल को जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक हुई थी। इसमें प्रदेश प्रतिनिधि भी मौजूद थे। इसमें भाषण के दौरान जिला परिषद सदस्य पुखराज गहलोत की ओर से सिरोही जिले में कांग्रेस की बर्बादी के लिए सीधे तौर पर संयम लोढ़ा को जिम्मेदारी ठहराने का वक्तव्य देने पर वहां मौजूद कांग्रेसजनों ने उनकी पिटाई कर दी थी।
इस घटना के बाद शिवगंज ब्लॉक अध्यक्ष जीवाराम आर्य, सेवादल उप मुख्य संगठक हमीद कुरैशी, पूर्व जिला परिषद सदस्य राकेश देवासी, पीसीसी सदस्य तथा आबूरोड नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन अश्विन गर्ग, आबूरोड पार्षद कांति परिहार तथा आबूरोड यूआईटी के पूर्व चेयरमैन हरीश चौधरी को निलम्बित करके स्पष्टीकरण मांगा गया था।
डाक बंगले में उस दिन क्या हुआ था जानने के लिए पढिय़े ये समाचार…
https://www.sabguru.com/row-in-district-congress-meeting-lodha-followers-beats-pukhraj-gahlot/