सबगुरु न्यूज उदयपुर। उदयपुर नगर निगम के असंतुष्ट पार्षदों के बैठक का कवरेज करने से मीडिया को रोक दिया गया। यह बैठक पार्षद जगत नागदा द्वारा गृहमंत्री कटारिया को लिखे गए पत्र के बाद बुलाई गई थी जिसे प्रभारी प्रेमसिंह शक्तावत और भाजपा के शहर जिलाध्यक्ष दिनेश भट्ट के नेतृत्व में होना था।
गुरुवार शाम उदयपुर के पटेल सर्कल स्थित भाजपा कार्यालय में हो रही बैठक के कवरेज के लिए जैसे ही पत्रकार पहुंचे, उन्हें साफ मना कर दिया गया। इस दौरान भाजपा के पदाधिकारी सुशील जैन ने अभद्र व्यवहार किया और एक फोटो जर्नलिस्ट का मोबाइल छीन लिया। इससे बहस और बढ़ गई। नौबत धक्कमपेल तक पहुंच गई।
हालांकि माहौल बिगड़ता देख निर्माण समिति के अध्यक्ष पारस सिंघवी ने बीच बचाव किया और मीडियाकर्मियों को बैठक स्थल में प्रवेष कराया, तब कहीं जाकर सभी विजुअल बना सके और फोटो खींच सके। भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश भट्ट के आग्रह के बाद मीडियाकर्मी लौट गए।
मीडियाकर्मी इस रोका-टाकी पर सवाल उठाते रहे हैं। इस बैठक के कवरेज से रोकने पर मीडिया जगत में यही चर्चा है कि कहीं न कहीं भाजपा संगठन को यह आशंका है कि असंतुष्ट पार्षदों की खरी-खरी जनता तक न पहुंच जाए।