सबगुरु न्यूज़ उदयपुर। कोटड़ा उपखण्ड के देवला गांव के आदर्श विद्या मंदिर में रविवार को निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर महावीर इंटरनेशनल, पैसिफिक मेडिकल काॅलेज और राजस्थान वनवासी कल्याण परिषद उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया।
शिविर में गायनिक, पिड्रियाटिक, आई, आॅर्थोपिडिक, डर्मेटोलोजी, ईएनटी और डेंटल के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने सेवाएं दी। इसके अलावा विशेषज्ञ सर्जन ने भी शिविर में रोगियों को जांचा।
शिविर में ब्लड शुगर, हिमोग्लोबिन, ईसीजी जांच की गई। शिविर में पेसिफिक काॅलेज के विभागाध्यक्ष डाॅ. पीसी जैन, महावीर इंटरनेशलन के अध्यक्ष बीएल खमेसरा और वनवासी कल्याण परिषद के क्षैत्रीय संघठन मंत्री भगवान सहाय उपस्थित थे। शिविर में वनवासी कल्याण परिषद की कार्यकारी अध्यक्ष राधिक लढ्ढा, महामंत्री गोपाल कुमावत, कोषाध्यक्ष रमेश मून्दड़ा, संरक्षक नक्षत्र नागौरी के अलावा क्षेत्रीय विधायक प्रतापराम गमेती ने भी सेवाएं दी।