Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
अजमेर के लोकल सेलेब्रेट्रीज है मीनू के दिव्यांग बच्चे : गौरव गोयल - Sabguru News
Home Rajasthan Ajmer अजमेर के लोकल सेलेब्रेट्रीज है मीनू के दिव्यांग बच्चे : गौरव गोयल

अजमेर के लोकल सेलेब्रेट्रीज है मीनू के दिव्यांग बच्चे : गौरव गोयल

0
अजमेर के लोकल सेलेब्रेट्रीज है मीनू के दिव्यांग बच्चे : गौरव गोयल

अजमेर। मीनू स्कूल चाचियावास के दिव्यांग बच्चों ने सोमवार को सूचना केन्द्र कलादीर्घा में जिला कलक्टर संग केक काटकर विश्व विकलांगता दिवस मनाया। इस अवसर पर मीनू स्कूल द्वारा ‘एम्पेथी’ (समानुभूति) एक जागरूकता प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन जिला कलक्टर गौरव गोयल ने किया।

संस्था सचिव एवं मुख्य कार्यकारी ने प्रदर्शनी का अवलोकन करवाते हुए बताया कि इस प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य इन दिव्यांगों बच्चों की योग्यता और क्षमताओं को समाज के हर तबके तक पहुचांकर लोगों में इनके प्रति समानुभूति की भावना जागृत करना है ताकि इनकी भावनाओं और क्षमताओं को समझ सकें।

प्रदर्शनी में मीनू स्कूल के बच्चों और वयस्कों के साथ-साथ उन महान व्यक्तियों के बारे मे जानकारी प्रदर्शित की गई जिन्हाेंने विश्व में अपने कार्याें के माध्यम से नाम हासिल किया है। साथ ही मीनू स्कूल जिस तरह से इन बच्चों के साथ कार्य कर रहा है उन तकनीकों जैसे साईन लगवेज, असिस्टिव, सी.पी. चेयर, बे्रल किट, सीबीआर किट, अडापटीव डिवाईज आदि का भी प्रदर्शन किया गया। विद्यालय के व्यावसायिक प्रशिक्षण यूनिट के मास्टर ट्रेनर, एवं प्रशिक्षणार्थियों बच्चों द्वारा बनाये गये उत्पादाें का प्रदर्शन भी किया गया।

इस मौके पर जिला कलक्टर ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि मीनू स्कूल इन बच्चों के लिये जो कार्य कर रहा है वह अतुलनीय है विद्यालय ने आज विश्व विकलांगता दिवस के मौके पर इन बच्चों की क्षमताओं को लोगों तक पहुचांने का नायाब तरीका है और इस मुहीम में हम भी इन बच्चों के कार्यों को जन तक पहुचांने के लिए अजमेर शहर में जहां जहां पर स्क्रीन लगी हुई वहां इनके कार्यों को 15 दिन तक प्रदर्शित किया जाएगा। ये बच्चे अजमेर शहर के सेलेब्रेटीज हैं।

इस अवसर पर विद्यालयों के बच्चाें ने ड्राईग प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर अपनी कल्पनाओं केा पेपर में उतारा। जिसमे प्रथम स्थान पर राहुल साहु, द्वितीय आयुष तृतीय स्थान दिव्यांश चोटवानी ने प्राप्त किया।

इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में अजित अग्रवाल सी.ए. मित्तल चेम्बर, जोगिन्दर दुआ समाज सेवी, हनुमान दयाल वंसल, समाज सेवी, कर्ण सिंह, जय अम्बे नवयुवक मण्डल सेवा ट्रस्ट उपाध्यक्ष, डॉ. संदीप अवस्थी, सोमरत्न आर्य, डिम्पल शर्मा, अध्यक्ष बाल कल्याण समिति सीडब्ल्यूसी, मीनू अग्रवाल सदस्य सीडब्ल्यूसी, कमल शर्मा, सन्त कुमार सिंह एवं इस प्रदर्शनी में परिवार सेवा संस्था तथा मयूर स्कूल, संस्कृति स्कूल, बधिर विद्यालय, अजमेर, के बच्चों एवं अध्यापक ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इसके अतिरिक्त लिटिल स्माईल ग्रुप, राजकीय इजिनियरिंग कॉलेज, अजमेर के वालेयन्टर ने सहयोग किया।

कार्यक्रम के अन्त में संस्था निदेशक राकेश कुमार कौशिक ने आए हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस प्रदर्शनी में अनुराग सक्सेना, पदमा चौहान, भगवान सहाय शर्मा, तरूण शर्मा, रामेश्वर प्रजापत, दुष्यन्त, लक्ष्मण सिंह, करूणा शर्मा, सीमा मेघवंशी, सांवरा सिंह, जय प्रकाश, राजकुमार, नादान, मुकेश पालरिया एवं सागर कॉलेेज अजमेर के प्रशिक्षणाथियों ने सहयेाग दिया। मंच संचालन ईश्वर शर्मा ने किया।