Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
मथुरा में चुनाव का रोमांच, टाई के बाद ड्रा में जीती बीजेपी प्रत्याशी – Sabguru News
Home Breaking मथुरा में चुनाव का रोमांच, टाई के बाद ड्रा में जीती बीजेपी प्रत्याशी

मथुरा में चुनाव का रोमांच, टाई के बाद ड्रा में जीती बीजेपी प्रत्याशी

0
मथुरा में चुनाव का रोमांच, टाई के बाद ड्रा में जीती बीजेपी प्रत्याशी
meera won corporator election with lucky draw as votes were tied
meera won corporator election with lucky draw as votes were tied

लखनऊ। यूपी निकाय चुनाव में मथुरा में बेहद रोचक मुकाबला हुआ। यहां के वार्ड नंबर 56 में दोनों प्रत्याशियों को 874 मत मिले। इसके बाद फैसला लाटरी से निकाला गया, जिसमें बीजेपी की मीरा अग्रवाल की किस्मत ने साथ दिया और उनको विजेता घोषित किया गया।

मथुरा में भाजपा की मीरा अग्रवाल तथा कांग्रेस उम्मीदवार के बीच मुकाबला 874 वोट से साथ टाई हो गया। मथुरा के वार्ड नंबर 56 में भाजपा व कांग्रेस उम्मीदवार को 874 वोट मिले थे। इसके बाद विजेता का फैसले लकी ड्रॉ से किया गया।

मथुरा के वार्ड नंबर 56 में बीजेपी की पार्षद बनीं मीरा अग्रवाल के भाग्य में इस बार चुनाव जीतना लिखा था। नतीजे टाई घोषित कर दिया गया था। इसके बाद लकी ड्रॉ से परिणाम घोषित करने का फैसला किया गया।

अधिकारियों की मौजूदगी में दो पर्चियां डाली गईं और जब वहां मौजूद भीड़ में से एक युवक को पर्ची निकालने के लिए कहा गया तो उसने जो पर्ची निकाली उसमें मीरा अग्रवाल का नाम था।

https://www.sabguru.com/uttar-pradesh-civic-polls-results-2017/

https://www.sabguru.com/live-uttar-pradesh-civic-polls-result-2017/