मेरठ। डाॅक्टर द्वारा किडनी निकालने के मामलों के बीच एक डाॅक्टर और उसके सहयोगियों ने आॅपरेशन करते वक्त एक युवती का अश्लील वीडियो क्लिप बना ली। इतना ही नहीं शिकायत करने पर क्लिप वाट्सअप पर डालने की धमकी दी।
पुलिस ने भी इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की। पीडि़ता ने एसएसपी से शिकायत करके कार्रवाई की मांग की। परिक्षितगढ़ के अगवानपुर निवासी एक युवती ने बताया कि वह एक हाथ से पोलियो ग्रस्त है। कुछ दिन पहले उसके पेट में दर्द हुआ था। जिसके बाद परिजनों ने गांव के ही डाक्टर को दिखाया।
डाक्टर ने पित्त की थैली में पथरी की बात कहकर आॅपरेशन की सलाह दी थी। जिसके बाद डाॅक्टर के कहने पर उसके परिजन लिसाड़ीगेट क्षेत्र के आशियाना कालोनी स्थित फलाह-ए-आम अस्पताल में आॅपरेशन के लिए 5 अगस्त को भर्ती कराया था।
आरोप है कि आॅपरेशन के दौरान डाॅक्टरों की टीम ने उसे नशे का इंजेक्शन लगा दिया। जिसके बाद इन लोगों ने उसकी कपड़े उतारकर अश्लील वीडियो क्लिप बनाई। जब युवती ने इसका विरोध किया तो उन्होंने क्लिप को वाट्सअप पर डालने की धमकी दी।
आॅपरेशन के बाद युवती ने पूरी कहानी अपने परिजनों को बता दी। जिसके बाद परिजनों ने लिसाड़ीगेट थाने में तहरीर दी। लिसाड़ी गेट पुलिस ने 8 अगस्त को मुकदमा दर्ज कर लिया था।
लेकिन उसके बाद सांठ-गांठ करके धाराओं में खेल कर दिया और डाॅक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं किया। पीडि़त परिवार ने सीओ से इस मामले की जांच किसी उच्चाधिकारियों से कराए जाने की मांग की। सीओ वंदना मिश्रा ने निष्पक्ष कार्रवाई का आश्वासन दिया है।