Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
बेटी को 6 महीने से हवस का शिकार बना रहा था बाप – Sabguru News
Home Headlines बेटी को 6 महीने से हवस का शिकार बना रहा था बाप

बेटी को 6 महीने से हवस का शिकार बना रहा था बाप

0
बेटी को 6 महीने से हवस का शिकार बना रहा था बाप
meerut : man arrested for raping Daughter for six months
meerut : man arrested for raping Daughter for six months
meerut : man arrested for raping Daughter for six months

मेरठ। नौचंदी थाना क्षेत्र के एक मौहल्ले में रिश्तों को शर्मसार करते हुए एक बाप ने अपनी बेटी को हवस का शिकार बना डाला।

बुधवार को थाने पहुंची पीडि़त युवती ने आरोप लगाया कि उसका पिता ही उसके साथ छह माह से बलात्कार करता रहा। तीन बार दवा देकर उसका गर्भपात भी कराया।

थाना प्रभारी निरीक्षक हरशरण शर्मा का कहना है कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करके उसे पकड़ लिया गया है।


नौचंदी थाने में बुधवार को पहुंची युवती ने प्रभारी निरीक्षक हरशरण शर्मा को बताया कि उसकी आयु 20 वर्ष है। उसके छह भाई-बहन हैं। युवती ने आरोप लगाया कि उसका पिता छह माह से बलात्कार करता रहा है।

तीन बार दवा देकर उसका गर्भपात भी कराया। वह इस जुल्म को चुपचाप सहती रही। बाद में उसने पिता की करतूत से अपनी मां को बताया। मां को बताकर वह अपने बाप की करतूत बताने के लिए थाने पहुंची।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके बेटी से रेप करने के आरोपी को धर दबोचा। थाना प्रभारी निरीक्षक हरशरण शर्मा ने बताया कि युवती ने महिला थाने में 161 के तहत पुलिस को दर्ज कराए बयान में खुद द्वारा दी गई तहरीर के तथ्यों की पुष्टि की है।

वहीं आरोपी ने अपने आप को निर्दाेष बताते हुए कहा कि मार्च 2014 में उसकी यही बेटी घर की दहलीज लांघकर गई थी। तब उसने इसी मौहल्ले के एक युवक से ही दो लोगों के खिलाफ थाने में बेटी का अपहरण किए जाने का मामला दर्ज कराया था।

बाद में उसकी बेटी को पुलिस ने बरामद किया था। उसकी बेटी ने अदालत में दिए गए बयान में चार और आरोपी बताए थे। इस मामले में सभी छह आरोपी जेल की सलाखों के पीछे गए थे। इसके बाद से उसकी बेटी उसके यहां रह रही थी। बेटी ने किसके कहने पर उसके खिलाफ यह आरोप लगाया, यह उसकी समझ से परे है।