मेरठ। नौंवी क्लास की एक छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने वाले तीन युवकों को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर रही है। जबकि उक्त तीनों युवकों पर मुकदमा दर्ज हो गया है।
आरोप है कि उक्त लोग खुलेआम घूमकर समझौते के लिए जान से मारने की धमकी दे रहे है। जिसके चलते सोमवार को पीडि़ता चाइल्ड लाइन की डायरेक्टर अनीता राणा के साथ पुलिस कप्तान से मिली और इंसाफ की गुहार लगाई। कप्तान ने इस मामले में किशोरी को कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
थाना रोहटा के बाडम गांव निवासी पीडि़ता ने बताया कि वह नौंवी क्लास में पढ़ती है। 24 दिसंबर को स्कूल जाते हुए गांव के ही रहने वाले तीन युवक संजीव, सचिन और विपिन ने उसे पकड़ लिया और एक कमरे में ले गया। जहां पर उक्त तीनों ने उसके साथ सामूहिक रूप से दरिन्दगी की।
दरिन्दगी करने के बाद उन्होंने किसी को यह बताने पर जान से मारने की धमकी दी। पीडि़ता ने उक्त जानकारी अपने परिजनों को दी, जिस पर परिजनों ने रोहटा थाने में मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने मेडिकल कराया तो उसमें भी दुष्कर्म की पुष्टि हुई है।
आरोप है कि घटना को चार दिन बीत गए है लेकिन पुलिस ने अभी तक एक भी आरोपी गिरफ्तार नहीं किया है। जिस कारण आरोपी खुलेआम घूमकर समझौता करने के लिए जान से मारने की धमकी दे रहे है।
पीडि़ता ने यह भी आरोप लगाया कि रोहटा पुलिस कह रही है कि उक्त आरोपियों को खुद पकड़कर थाने लाओ, फिर हम उन पर कार्रवाई करेंगे। पुलिस के रवैये से लग रहा है कि पुलिस उन्हें बचाने का प्रयास कर रही है। जिला कप्तान ने इस मामले में रोहटा थाना प्रभारी को तुरंत गिरफ्तारी के आदेश दिए है।
चाइल्ड लाइन की डायरेक्टर अनीता राणा का कहना है कि महानगर में ऐसी घटनाएं बढ़ रही है, अगर पुलिस आरोपियों पर कार्रवाई नहीं करेगी तो ऐसी घटनाओं में ओर अधिक इजाफा होगा। रोहटा थानाध्यक्ष का कहना है कि पुलिस कार्रवाई कर रही है और एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। जल्द ही उसे जेल भेज दिया जाएगा।