Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
शादी का झांसा देकर पांच माह तक सामूहिक दुष्कर्म - Sabguru News
Home India City News शादी का झांसा देकर पांच माह तक सामूहिक दुष्कर्म

शादी का झांसा देकर पांच माह तक सामूहिक दुष्कर्म

0
शादी का झांसा देकर पांच माह तक सामूहिक दुष्कर्म
meerut : woman gangraped by six persons on pretext of marriage for five months
meerut : woman gangraped by six persons on pretext of marriage for five months
meerut : woman gangraped by six persons on pretext of marriage for five months

मेरठ। एक लड़की के पिता को सबक सिखाने के लिए लड़की को शादी का झांसा देकर उसके साथ पांच माह तक सामूहिक दुष्कर्म किया। पीडि़ता किसी तरह से अपनी जान बचाकर आरोपियों के चंगुल से निकलकर घर पहुंची और परिजनों को आपबीती बताई।

जिसके बाद परिजनों ने थाने पहुंचकर कार्रवाई की मांग की, लेकिन थाने में भी पीडि़ता को कोई न्याय नहीं मिला। जिसके बाद पीडि़ता पुलिस कार्यालय पर पहुंची और अधिकारियों के समक्ष इंसाफ की गुहार लगाई।

ब्रहमपुरी थानाक्षेत्र के समर कॉलोनी डी ब्लॉक निवासी एक युवती ने बताया कि वह अरशद पुत्र तराबूद्दीन निवासी जोगियान मौहल्ला थाना सरधना से प्यार करती थी।

शादी करने के नाम पर अरशद, उसके पिता, आफताब और नूरा उसके 12 जून 2015 को बहला फुसलाकर अपने साथ इलाहाबाद ले गए। जहां पर अरशद, आफताब, नूरा, जाकिर, सलीम, रिजवान ने लगातार पांच माह तक उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया।

यहीं नहीं जब विरोध करती तो उसके साथ मारपीट की जाती। जब उसने अरशद से कहा कि वह उससे निकाह कर ले तो उसने कहा कि तू सभी के साथ रह। यहीं नहीं जब विरोध किया तो उसने कहा कि तेरे बाप ने हमारी बेईज्जती की थी, जिस कारण तुझे यह सजा दी गई है।

उसके बाद उक्त लोगों ने उस पर ओर अधिक अत्याचार करना शुरू कर दिया। पीडि़ता ने बताया कि दो दिन पहले वह रात करीब दस बजे किसी तरह से उनके चंगुल से निकलकर अपने घर पहुंच गई। जहां पर उसने आपबीती परिजनों को बताई, जिसे सुनकर उनके पैरो तले जमीन निकल गई।

परिजन कार्रवाई के लिए ब्रहमपुरी थाने पहुंचे, लेकिन थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं की। पीडि़ता व उसके परिजनों ने कप्तान को दिए प्रार्थनापत्र में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके कानूनी कार्रवाई की मांग की है। एसपी क्राइम ने पीडि़ता को न्यायोचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।