सिरोही। जिले में राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर 24 दिसम्बर को उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने के लिए विविध प्रकार के रचनात्मक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। इस संबंध में गुरुवार् को कलेकट्रेट के सभागार में जिला उपभोक्ता मंच के अध्यक्ष सुरेश चन्द्र शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में कार्यक्रमों को अन्तिम रूप दिया गया। शर्मा ने उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने की आवश्यकता पर बल देते हुए जिले में विविध प्रकार के रचनात्मक कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिये।
अतिरिक्त जिला कलटर प्रहलाद सहाय नागा ने बताया कि राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर 24 दिसम्बर को सवेरे 9.30 बजे जनाना अस्पताल से जागरूकता रैली निकाली जायेगी। यह रैली शहर के मुख्य मार्गों से होती हुई नवीन भवन स्कूल पर संपन्न होगी। वही 11 बजे राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नवीन भवन में उपभोक्ता संरक्षण पर संगोष्ठी आयोजित होगी।
जिला रसद अधिकारी गुल मौहम्मद कुरैशी ने राष्ट्रीय उपभोक्ता पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी। बैठक में उपभोक्ता मंच के सदस्य नरेन्द्र सिंह डाबी, अधिवक्ता सुरेश सुराणा, व्यापारिक संगठन के प्रतिनिधि दलीचंद जैन एवं हजारीमल छीपा ने भी सुझाव रखे। राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य विनोद कुमार, सीएमएचओ डॉ. सुशील कुमार परमार, अतिरिक्त जिला शिक्षाधिकारी दीपक गौड़ तथा श्रीमती चन्द्रकांता सहित उपभोक्ता लब के प्रभारी मौजूद थे।