शिलांग। मेघालय में अगले वर्ष होने जा रहे विधानसभा चुनावों की सरगर्मी अब तेज होने लगी हैं। राजनीतिक पार्टियां बेहतर परिणाम के लिए सहयोगियों की तलाश में जुट गई हैं। पुराने समीकरण बदल रहे हैं। नए-नए समीकरण बनने लगे हैं।
राज्य में सत्ताधारी पार्टी को कड़ी टक्कर देने के लिए हिल्स स्टेट पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (एचएसडीपी), यूनाईटेड डेमोक्रेटिक पार्टी (यूडीपी) और गारो नेशनल काउंसिल (जीएनसी) के गठबंधन ने क्षेत्रीय लोकतांत्रिक गठबंधन (आरडीए) का गठन किया है।
उल्लेखनीय है कि हिल्स स्टेट पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (एचएसडीपी), यूनाईटेड डेमोक्रेटिक पार्टी (यूडीपी) का पहले से गठबंधन था, इसमें नई पार्टी गारो नेशनल काउंसिल (जीएनसी) शामिल हो गई है। ज्ञात हो कि यूडीपी भाजपा के पूर्वोत्तर क्षेत्रीय गठबंधन (नेडा) का ही का घटक दल है।
यूडीपी के अध्यक्ष दानकुपर राय का कहना है कि गठबंधन वास्तव में मजबूत रहा है और तीनों पार्टियां एक साथ आ रही हैं। निश्चित रूप से मेघालय में अगली सरकार बनाने में हम सक्षम होंगे। यूडीपी के लिए उम्मीदें अधिक हैं। वह गारो हिल्स में 12 सीटों पर चुनाव लड़ने की योजना बना रही है।