गुवाहाटी। असम की राजधानी गुवाहाटी के गढ़चुक थानांतर्गत अंतरराज्यीय बस टर्मिनस (आईएसबीटी) से 14 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म के आरोपी मेघालय के एक विधायक को गिरफ्तार किया गया।
विधायक की गिरफ्तारी असम पुलिस की क्राइम ब्रांच और मेघालय पुलिस की संयुक्त कार्रवाई के दौरान शुक्रवार की देर रात 11 बजे के करीब सम्भव हो पाई। गिरफ्तार विधायक की पहचान जूलिया किटबस डरफेंग (52) के रूप में की गई है।
सूत्रों ने बताया कि मेघालय के मावहाटी विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय विधायक दुष्कर्म के मामले में आरोपी होने के बाद से ही फरार चल रहा था। गुप्त सूचना के आधार पर दोनों राज्यों की पुलिस ने शुक्रवार की देर रात को आईएसबीटी से धर दबोचा।
गिरफ्तारी के बाद विधायक को गढ़चुक थाने में ले जाया गया। शनिवार को पुलिस विधायक को न्यायालय में पेश करेगी जहां से मेघालय पुलिस अपने जिम्मे लेकर शिलांग रवाना होगी।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विधायक पर बीते 15 दिसम्बर को एक बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया था।
इस संबंध में उसके विरुद्ध मेघालय के लाइमुखरा थाने में केस नं. 239 (12) 2016 यू/एस आईपीसी की धारा 366 (ए), आरडब्ल्यू सेक्शन 3 (ए)/4 पास्को एक्ट एवं सेक्शन-5 आईटीपी एक्ट के तहत मामला दर्ज है।
मामला दर्ज होने के बाद से ही निर्दलीय विधायक फरार हो गया था। पुलिस ने विधायक के विरुद्ध गैर जमानती वारंट जारी किया था।