शिलांग। पूर्व सांसद अगाथा के. संगमा 2018 का मेघालय विधानसभा चुनाव नेशनल पीपुल्स पार्टी के टिकट पर लड़ेंगी। एनपीपी ने गुरुवार रात को अपनी पहली सूची जारी की। इसमें उसने 24 उम्मीदवारों की घोषणा की। राज्य में विधानसभा की 60 सीटें हैं।
अगाथा दो बार लोकसभा के लिए चुनी जा चुकी हैं। वह पूर्व लोकसभा अध्यक्ष पी.ए.संगमा की बेटी हैं। अगाथा दक्षिण तुरा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगी, जबकि उनके बड़े भाई जेम्स संगमा ददेंग्रे से चुनाव लड़ेंगे।
मौजूदा एनपीपी विधायक निहिम डी. शिरा को सोंगसाक से फिर से चुनाव लड़ने के लिए टिकट मिला है, जबकि पूर्व राज्यसभा सदस्य थॉमस संगमा उत्तर तुरा व मेघालय के पूर्व उप मुख्यमंत्री टिमोथी डी. शिरा रेसुबेपारा से चुनाव लड़ेंगे।
पूर्व कांग्रेस मंत्रियों फ्रैंकेस्टिन डब्ल्यू. मोमिन व मनिरुल इस्लाम सरकार एनपीपी में शामिल हो गए हैं। ये क्रमश: मेन्दीपाथर व फुलबारी से चुनाव लड़ेंगे। पूर्व एनसीपी विधायक मरकिुस एन. मराक विधानसभा की विलियमनगर सीट से चुनाव लड़ेंगे।