नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और नोटंबदी पर लिए गए उनके फैसले पर उन्हें बधाई दी।
महबूबा मुफ्ती ने सोमवार को संसद परिसर में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मैंने प्रधानमंत्री को नोटंबदी पर लिए गए उनके फैसले पर बधाई दी। यह कोई मामूली फैसला नहीं है। लोगों को कुछ दिन दिक्कत होगी लेकिन यह मुल्क के लिए ऐतिहासिक साबित होगा।
महबूबा मुफ्ती का यह बयान उस समय आया है जब सभी विपक्षी पार्टियां नोटबंदी फैसले के खिलाफ संसद के अंदर एवं बाहर विरोध प्रदर्शन कर रही हैं।
सोमवार को कई विपक्षी दलों ने “जन आक्रोश दिवस” का आयोजन किया है। इसके तहत देशभर में विरोध प्रदर्शन की अपील की गई है।
https://www.sabguru.com/no-bharat-bandh-no-shutdown-oppn-rallies-against-demonetisation-congress-says-no-bharat-bandh-only-protest/