Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
गायिका मेल बी ने गवाह को धमकाया, जांच के घेरे में – Sabguru News
Home Entertainment गायिका मेल बी ने गवाह को धमकाया, जांच के घेरे में

गायिका मेल बी ने गवाह को धमकाया, जांच के घेरे में

0
गायिका मेल बी ने गवाह को धमकाया, जांच के घेरे में
Mel B investigated for felony witness intimidation
Mel B investigated for felony witness intimidation
Mel B investigated for felony witness intimidation

लंदन। गायिका मेल बी पर पर एक गवाह ने धमकाने का आरोप लगाया है। वह गायिका के स्टीफन बेलाफोंटे के साथ कड़वाहट भरे तलाक की लड़ाई का गवाह है। वेबसाइट टीएमजेड डॉट कॉम के मुताबिक पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

कानून प्रवर्तन सूत्रों के अनुसार रैपर सिया ने सोमवार को पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि मेल बी ने उन्हें नौ सितंबर को उनके खिलाफ गवाही देने पर उन्हें संदेश भेजकर धमकी दी है।

वेबसाइट ने बताया कि सिया ने पुलिस को संदेश दिखाया और उसके बाद धमकाने का मामला दर्ज किया गया।

सिया गायिका का विरोध करने के लिए और यह गवाही देने के लिए तैयार थीं कि बेलाफोंटे ने कभी भी अपनी पत्नी के साथ मारपीट नहीं की। उन्होंने दावा किया कि वह दोनों की करीबी दोस्त थीं।

वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार मेल बी के विवादास्पद मारपीट के आरोप के दावों के बीच सिया उनके (मेल बी) द्वारा अक्सर मादक पदार्थो का सेवन करने को लेकर गवाही देने के लिए तैयार हैं।