Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
मेल गिब्सन खुद को नहीं मानते हैं बहुत अच्छा पिता – Sabguru News
Home Entertainment Dil Ki Baat मेल गिब्सन खुद को नहीं मानते हैं बहुत अच्छा पिता

मेल गिब्सन खुद को नहीं मानते हैं बहुत अच्छा पिता

0
मेल गिब्सन खुद को नहीं मानते हैं बहुत अच्छा पिता
Mel Gibson not consider himself a good father
Mel Gibson not consider himself a good father
Mel Gibson not consider himself a good father

लंदन। अभिनेता मेल गिब्सन ने कहा है कि एक पिता होने के नाते उनसे रोज कुछ न कुछ गड़बडिय़ां होती रहती हैं लेकिन फिर भी उन्हें विश्वास है कि वो अच्छा काम कर रहे हैं।

फीमेलफस्र्ट की खबर के मुताबिक अपने दो पूर्व संबंधों से आठ बच्चों के पिता 60 वर्षीय अभिनेता का मानना है कि आदर्श माता-पिता किसी को भी नहीं कहा जा सकता है क्योंकि सभी अभिभावक अपने बच्चों पर गुस्सा होते ही हैं।

अभिनेता ने कहा कि एक अभिभावक के तौर पर सभी लोग परेशान होते हैं। आदर्श माता-पिता जैसी कोई चीज नहीं होती है और इसमें गड़बडिय़ां करना बहुत ही आसान है। लेकिन मैं दूसरे लोगों की अपेक्षा कम परेशान होता हूं।

गिब्सन अपनी निजी जिंदगी से परेशान होकर ही लोगों की नजरों से दूर हो गए थे और तब से ही वो अपने बच्चों के साथ महत्वपूर्ण समय बिताकर खुद पर काम भी कर रहे हैं।