सबगुरु न्यूज-सिरोही। जिला मुख्यालय पर ईडावा मैदान के विवाद पर दूसरे पक्ष ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर इस प्रकरण में जैन समाज से चल रहे विवाद की निष्पक्ष पुलिस जांच करवाने की मांग की है।
ज्ञापन में इस जमीन पर अपना दावा बताते हुए चम्पा माली व उनके परिवार वालां ने बताया कि यह जमीन उनकी है। कथित रूप से इसके कूटरचित दस्तावेज के आधार पर मंत्री स्तर से राजनीतिक दबाव बनाकर पुलिस प्रशासन की ओर से गत माह दर्ज हुए प्रकरण में उनके खिलाफ चालान पेश करने की तैयारी की जा रही है।
ज्ञापन में आरोप लगाया गया कि प्रकरण संख्या 202/2016 में जैन समाज के लोगों पर दर्ज प्रकरण में एफआर लगाने की बात भी की जा रही है। पांच पृष्ठ के इस ज्ञापन में इस प्रकरण की निष्पक्ष जांच बिना किसी राजनीतिक दबाव के करवाने की मांग की गई है।
वहीं जैन समाज की ओर से पूर्व में दिए गए ज्ञापन में इस जमीन का पट्टा उनके नाम होने का दावा किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि यह मामला गत महीने फिर से सामने आया जब इस जमीन को लेकर मौके पर ही विवाद हुआ और दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई।
related news….
https://www.sabguru.com/some-people-trying-to-capture-jain-communitys-land-in-sirohi/