Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
पिता जल्दी बनने की चाहत रखने वाले करें ये उपाय
Home Health पिता जल्दी बनने की चाहत रखने वाले करें ये उपाय

पिता जल्दी बनने की चाहत रखने वाले करें ये उपाय

0
पिता जल्दी बनने की चाहत रखने वाले करें ये उपाय
men who go to bed before midnight have fitter sperms

men who go to bed before midnight have fitter sperms

लंदन। पिता बनने की इच्छा रखने वाले लोगों को जल्दी बिस्तर पर सोने जाने की आदत फायदेमंद होती है। शोधकर्ताओं ने पाया है कि आधी रात से पहले सोने वालों में शुक्राणु ज्यादा बेहतर व स्वस्थ रहते हैं।

HOT NEWS UPDATE VIDEO: देखें दुनिया का सबसे SLIMEST स्मार्टफ़ोन इस वीडियो में 

एक शोध में पता चला है कि ऐसे लोग, जिन्होंने रात 8 बजे से 10 बजे के बीच में सोए, उनमें शुक्राणुओं की गतिशीलता सबसे अच्छी रही। इसका मतलब है कि शुक्राणु अच्छे तैराक रहे और उनके अंडे के निषेचित करने की संभावना अच्छी रही।

HOT NEWS UPDATE VIDEO: Dhinchak pooja के सांग से एक की हुई मौत

दूसरी तरफ ऐसे लोग जो आधीरात के बाद सोने गए, उनमें शुक्राणुओं की संख्या कम रही और उनके शुक्राणु जल्दी मर गए। छह घंटे या इससे कम की नींद इसे और बदतर बना देती है।

HOT NEWS UPDATE VIDEO: दुनिया के सबसे ख़तरनाक लोग जो किसी से नहीं ड़रते

डेली मेल की शनिवार की रिपोर्ट के मुताबिक चीन के हारबिन मेडिकल विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने कहा कि देर से बिस्तर पर जाना नुकसानदेह है, क्योंकि यह शुक्राणु विरोधी एंटीबॉडी के स्तर को बढ़ा देते हैं। यह एक प्रकार का प्रोटीन है, जिसे इम्यून सिस्टम द्वारा उत्पन्न किया जाता है। यह स्वस्थ शुक्राणुओं को नष्ट कर देता है।

पहले के शोध में पता चला था कि एक व्यक्ति जो आठ घंटे की नींद ले रहा है, उसकी तुलना में छह घंटे की नींद लेने वाले में शुक्राणुओं की संख्या 25 फीसदी कम होती है।

HOT NEWS UPDATE VIDEO: ट्रैन क़े ऐसे एक्सीडेंट जो आप के होश उड़ा देंगे

इस शोध का प्रकाशन पत्रिका मेडिकल साइंस मॉनिटर में किया गया है। इसमें शोध दल ने 981 लोगों के नींद के तरीकों की निगरानी की। इसमें 981 स्वस्थ लोगों को एक निश्चित समय 8 बजे से 10 बजे, 10 बजे से मध्यरात्रि या इसके बाद बिस्तर पर जाने के लिए निर्देश दिया गया।

वैज्ञानिकों ने उनके नियमित शुक्राणुओं के नमूने लेकर उनके शुक्राणुओं की संख्या, आकार और गतिशीलता की जांच की।

HOT NEWS UPDATE VIDEO: दुनिया की सबसे तेज चलने वाली ट्रैन देखें इस वीडियो मै

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE