Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
मेंथा तेल कीमतों में 0.32 फीसदी की तेजी – Sabguru News
Home Business मेंथा तेल कीमतों में 0.32 फीसदी की तेजी

मेंथा तेल कीमतों में 0.32 फीसदी की तेजी

0
मेंथा तेल कीमतों में 0.32 फीसदी की तेजी
Mentha oil prices rose by 0.32 per cent
Mentha oil prices rose by 0.32 per cent
Mentha oil prices rose by 0.32 per cent

नई दिल्ली। मेंथा तेल वायदा कीमतों में लगातार तेजी जारी है। घरेलू हाजिर बाजार की बढ़ती मांग के कारण कारोबारी अपने सौदों के आकार को बढ़ाने में लग गये जिससे वायदा कारोबार में आज मेंथा तेल की कीमत 0.32 फीसदी की तेजी के साथ 1,031 रुपये प्रति किग्रा हो गई।

MCX में मेंथा तेल के जनवरी डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 3.30 रुपये अथवा 0.32 फीसदी की तेजी के साथ 1,031 रुपये प्रति किग्रा हो गई जिसमें 109 लॉट के लिए कारोबार हुआ।

इसी प्रकार मेंथा तेल के फरवरी डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 2.10 रुपये अथवा 0.20 फीसदी की तेजी के साथ 1,039.50 रुपये प्रति किग्रा हो गई जिसमें 48 लॉट के लिए कारोबार हुआ।

बाजार विश्लेषकों ने कहा कि उत्पादक क्षेत्रों से सीमित आपूर्ति के मुकाबले हाजिर बाजार में उपभोक्ता उद्योगों की मजबूत मांग के कारण कारोबारियों द्वारा अपने सौदों का आकार बढ़ाने से मुख्यत वायदा कारोबार में मेंथा तेल कीमतों में तेजी आई।