नई दिल्ली। लग्जरी कार निर्माता मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने परफॉर्मेस कार सेगमेंट में अपनी स्थिति को और मजबूत करते हुए सोमवार को ‘द बीस्ट ऑफ ग्रीन हेल’- एएमजी जीटी आर और एएमजी जीटी रोडस्टर भारत में लांच किया, जिनकी कीमत क्रमश: 2.23 करोड़ रुपए और 2.19 करोड़ रुपए (एक्स-शोरूम कीमत) रखी गई है।
मर्सिडीज-बेंज इंडिया के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी रोलैंड फोल्गर ने कहा कि हमें पूरा भरोसा है कि ये दो सेंसेशनल स्पोर्ट्स कारें भारत में हमारे मर्सिडीज-एएमजी के दीवानों को लुभाएंगी और परफॉर्मेस मोटरिंग सेगमेंट को नए सिरे से परिभाषित करेंगी।”
फोल्गर ने कहा कि एएमजी जीटी आर और एएमजी जीटी रोडस्टर में हमारी एएमजी जीटी3 रेसिंग कार के ड्राइविंग डायनैमिक्स और एएमजी जीटी की रोजाना की व्यावहारिकता का बढ़िया मेल है।
एएमजी जीटी आर – बीस्ट ऑफ द ‘ग्रीन हेल’ में नई पैनामेरिकाना ग्रिल, एएमजी ट्रैक्शन कंट्रोल, एएमजी इलेक्ट्रॉनिक रियर-एक्सल लिमिटेड स्लिप डिफरेंशियल, एएमजी राइड कंट्रोल स्पोर्ट्स सस्पेंशन, टाइटेनियम एलिमेंट्स के साथ एएमजी परफॉर्मेंस एग्जॉस्ट प्रणाली, एएमजी स्पीडशिफ्ट डीसीटी 7-स्पीड स्पोर्ट्स ट्रांसमिशन, कार्बन-फाइबर रूफ, हल्के वजन के एक्सक्लूसिव एएमजी परफॉर्मेंस 10-ट्विन-स्पोक वाले पहिए, एएमजी इंटीरियर नाइट पैकेज और ब्लैक डायनैमिका माइक्रोफाइबर में टॉप स्टिचिंग के साथ एएमजी परफॉर्मेंस स्टीयरिंग व्हील जैसी विशेषताएं है।
वहीं, एएमजी जीटी रोडस्टर – बिल्ट फॉर द वाइल्ड में नई पैनामेरिकाना ग्रिल, एएमजी राइड कंट्रोल स्पोर्ट्स सस्पेंशन, एएमजी स्पीडशिफ्ट डीसीटी 7-स्पीड स्पोर्ट्स ट्रांसमिशन, एयरस्कार्फ ड्रॉट स्टॉप, स्पोर्टी लाल सीट बेल्ट, एएमजी एक्सटीरियर क्रोम पैकेज और ब्लैक डायनैमिका माइक्रोफाइबर में टॉप स्टिचिंग के साथ एएमजी परफॉर्मेंस स्टीयरिंग व्हील जैसी विशेषताएं हैं।
कंपनी ने बताया कि ये दोनों खूबसूरत कारें ‘डिजाइनो’ प्लेटफॉर्म के तहत अपनी पसंद और सुविधा के अनुरूप पूरी तरह से कस्टमाइज की जा सकती हैं। मर्सिडीज-बेंज ‘डिजाइनो’ कारों को व्यक्तिगत पसंद के अनुरूप बनाने के लिए ढेर सारे विकल्पों की पेशकश करता है, जिनमें शामिल हैं एक्सक्लूसिव पेंट फिनिश, हाई क्वालिटी इंटीरियर अपॉइंटमेंट्स और विभिन्न प्रकार के ट्रिम्स एवं फीचर्स।
वहीं, नई एएमजी जीटी आर और जीटी रोडस्टर के लिए कॉम्प्रीहेंसिव स्टार ईज कॉम्पैक्ट पैकेज क्रमश: 3 साल/अनलिमिटेड माइलेज – 92,000 रुपए और 4 साल/अनलिमिटेड माइलेज – 1,60,000 रुपए है।