नई दिल्ली। देश की लक्जरी कार बाजार में कंपनियों के बीच एक दूसरे से आगे निकलने की होड़ में जर्मनी की कंपनी मर्सिडीज बेंज ने नई कार ई क्लास कैब्रियोलेट और सीएलएस 250 सीडीआई कूपे पेश की जिसकी दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत क्रमश: 78.50 लाख रुपए और 76.50 लाख रुपए है।
मर्सिडीज बेंज इंडिया के प्रबंध निदेशक एबरहर्ड केर्न ने बुधवार को इन दोनों नई कारों को पेश करने के बाद बताया कि वर्ष 2015 में 15 नई कार पेश करने की योजना के तहत ये कारें उतारी जा रही है और कंपनी के सभी शोरूम पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि ई 400 कैब्रियोलेट की फैब्रिक टॉप 40 किलोमीटर प्रति घंटे की गति के दौरान मात्र 20 सेंकेड में पूरी तरह खुल और बंद हो सकता है।
अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी और सुरक्षा मानकों पर निर्मित इस कार में छह सिलेंडर वाला पेट्रोल इंजन है। केर्न ने बताया कि इसी तरह से सीएलएस 250 सीडीआई कूपे को अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी के साथ ही नवीनतम उपकरणों से लैस किया गया है। सुरक्षा के लिहाज से इसमें कुल आठ एयरबैग लगाए गए है।
इसकी हेडलाइट में कैमरा है जो सडक पर आगे की स्थिति के बारे में चालक को अवगत कराता है। उन्होंने बताया कि सूचना प्रौद्योगिकी के बढ़ते उपयोग के मद्देनजर देश में पहली बार क्लाउड आधारित मर्सिडीज बेंज एप्स पेश किए गए हैं जिसके तहत ग्राहकों को असीमित इंटरनेट ब्राउङ्क्षजग कनेक्टिविटी की सुविधा मिलेगी।