नई दिल्ली। जर्मनी की कार विनिर्माता कंपनी मर्सडीज-बेंज ने अपने एस-क्लास मॉडल का ‘कानसर्स एडिशन’ पेश किया है। पुणे के शोरूम में इसकी कीमत 1.32 करोड़ रुपए है।
Mercedes-Benz के ए और बी-क्लास मॉडल का ‘नाइट एडीशन’ लॉन्च, कीमत…
कंपनी ने एक बयान में बताया कि कानसर्स एडिशन उसके एस-350डी और एस-400 दोनों मॉडल में उपलब्ध होगा। इनकी कीमत पुणे के शोरूम में क्रमश 1.21 करोड़ और 1.32 करोड़ रपये हैं।
राजस्थान की भूतिया जगह जाने से पहले जान ले इनका रहस्य
इसमें एस-350डी में डीजल इंजन और एस-400 में पेट्रोल इंजन है। कंपनी की ओर से इस साल पेश की गई यह चौथी कार है।
ये हैं सनी लियोनी के पति डेनियल, जानिए इनके बारे में सब कुछ
मर्सडीज-बेंज इंडिया के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी रोलैंड फोजर ने कहा कि एस-क्लास कानसर्स एडिशन पूरी तरह भारत में निर्मित होगा जिसे हमारे पुणे के चकन संयंत्र में पेश किया जाएगा। यह ‘मेक इन इंडियाÓ के प्रति हमारी एक और प्रतिबद्ध पेशकश है।
ये है दुनिया क़े सबसे बेहतरीन और सबसे महंगे मोबाइल
आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और FACEBOOK पर PAGE LIKE कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE