Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
Mercury freezing point in Shimla and Manali including five cities
Home Breaking शिमला व मनाली सहित पांच शहरों में पारा माइनस में

शिमला व मनाली सहित पांच शहरों में पारा माइनस में

0
शिमला व मनाली सहित पांच शहरों में पारा माइनस में
Mercury freezing point in Shimla and Manali including five cities
Mercury freezing point in Shimla and Manali including five cities
Mercury freezing point in Shimla and Manali including five cities

शिमला। हिमाचल प्रदेश में ठण्ड का कहर बढ़ता जा रहा है। पर्यटन स्थलों शिमला और मनाली सहित सूबे के पांच शहरों में पारा माइनस में और कुछ अन्य शहरों में हिमांक बिंदु के करीब पहुंच गया है।

शिमला में मंगलवार को सीजन की सबसे सर्द रात रही। यहां पारा माइनस 3.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। शिमला से सटे सोलन में भी भीषण ठण्ड पड़ी और यहां न्यूनतम तापमान माइनस एक डिग्री सेल्सियस रहा।

पूरे प्रदेश में जनजातीय क्षेत्र केलांग सबसे सर्द रहा। यहां तापमान माइनस 11.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। इसके अलावा कल्पा में माइनस 8.6 और पर्यटन नगरी मनाली में माइनस 6.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं कुछ स्थानों पर तापमान शून्य के बेहद करीब रिकार्ड हुआ।

सुंदरनगर, उना और कांगड़ा में तापमान क्रमशः 0.4, 0.4 और 0.7 डिग्री सेल्सियस रहा। पारे के लुढ़कने से इन क्षेत्रों में पानी की पाइपों के जम जाने से पानी की समस्या खड़ी हो गई। जनजातीय इलाकों में नदी-नाले और झरने बर्फ में तबदील हो गए हैं।

इस बीच शिमला व आसपास के इलाकों में बुधवार को दिन की शुरूआत खिली धूप से होने सेे लोगों को ठण्ड से राहत मिलने की संभावना है।

मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने आगामी 24 घंटों के दौरान मौसम साफ बने रहने की संभावना जताई है। हालांकि 14 जनवरी से प्रदेश के ऊंचाई व मध्यम ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात होने के आसार हैं।