मैसूर पाक बेसन, चीनी और घी के साथ बनाई जाती है। आईये जानते हैं इसकी विधि
लाल मिर्च का अचार बनाने की विधि
सामग्री
बेसन 1 कप
चीनी 2 कप
घी 3 कप
बेकिंग सोडा चुटकी भर
पानी 1 कप
बनाने की विधि
घी को एक पैन में डालें और मध्यम आंच पर गर्म होने दें। जब घी अच्छी तरह से गर्म हो जाए तो इसमें बेसन डालें और कुछ मिनट के लिए फ्राइ करें।
VIDEO: बॉलीवुड एक्ट्रेस के कुछ Leaked Mms सामने आये
ध्यान रखें कि आपको बेसन को अच्छी तरह से पकाना है ताकि उसके कच्चेपन की महक निकल जाए।
एक दूसरे पैन में चीनी को पानी के साथ तब तक उबालें जब तक उसमें एक तार का गाढ़ापन न आ जाए।
जब चीनी की चासनी तैयार हो जाए तो इसमें भुना हुआ बेसन मिलाएं और जब तक यह गाढ़ा न हो जाए इस मिश्रण को चलाते रहें।
VIDEO: देखें दुनिया की कुछ ऐसी अज़ीबोगरीब नौकरियाँ जिस क़ो देख़ क़र होजाएगें हैरान
बाकी बचा घी गर्म करें और इसे चीनी और बेसन के मिश्रण में मिला दें। इस मिश्रण को लगातार मिलाते रहें ताकि इसमें गांठ न पड़े।
जब घी मिश्रण से अलग होने लगे तो इसमें बेकिंग सोडा मिलाएं और पहले से ग्रीज कर रखी हुए प्लेट में बेसन के मिश्रण को निकाल लें।
VIDEO: बच्चों क़ो इस वीडियो से रखें दूर देखें ये फनी वीडियो
मिश्रण को प्लेट पर अच्छी तरह से फैला लें और ठंडा होने दें। इससे पहले की मिश्रण पूरी तरह से कड़ा हो जाए इसे मनचाहे आकार में काट लें।
इसे एयरटाइट कंटेनर में स्टोर कर रखें और जब मन करे मीठे का स्वाद लें।
झटपट बनाये वेजिटेबल ग्रिल्ड सैंडविच
आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और FACEBOOK पर PAGE LIKE कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE