Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
मेथनॉल से देश के तेल आयात का बिल 30 फीसदी घटेगा : गडकरी – Sabguru News
Home Business मेथनॉल से देश के तेल आयात का बिल 30 फीसदी घटेगा : गडकरी

मेथनॉल से देश के तेल आयात का बिल 30 फीसदी घटेगा : गडकरी

0
मेथनॉल से देश के तेल आयात का बिल 30 फीसदी घटेगा : गडकरी
Methanol to cut india's oil import bill by 30 percent : Nitin Gadkari
Methanol to cut india's oil import bill by 30 percent : Nitin Gadkari
Methanol to cut india’s oil import bill by 30 percent : Nitin Gadkari

नई दिल्ली। सरकार स्वदेशी तौर पर तैयार मेथानॉल को बढ़ावा देने के लिए ‘मेथनॉल इकॉनमी फंड’ पर विचार कर रही है, जो 2030 तक भारत के कच्चे तेल के 10 फीसदी आयात का स्थान ले सकता है, इससे कच्चे तेल के बिल में करीब 30 फीसदी की कटौती होगी।

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को यह जानकारी दी। लोकसभा में मेथनॉल पर बयान देते हुए गडकरी ने कहा कि नीति आयोग ने ‘मेथनॉल अर्थव्यवस्था’ के अंतिम रोडमैप में साल 2030 तक कच्चे तेल के आयात में सालाना 100 अरब डॉलर की कमी का लक्ष्य रखा है।

गडकरी के हवाले से एक बयान में कहा गया कि इस नवीनीकृत, वैकल्पिक ईंधन को बढ़ावा देने के लिए एक ‘मेथनॉल इकॉनमी फंड’ पर चर्चा की जा रही है। अंतर्देशीय जलमार्ग और समुद्री क्षेत्र में मेथनॉल अर्थव्यवस्था में रूपांतरण को लेकर जल्द ही कैबिनेट नोट जारी कर दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि नीति आयोग के रोडमैप के मुताबिक उनका लक्ष्य अकेले मेथनॉड के जरिए कच्चे तेल के आयात में साल 2030 तक 10 फीसदी कमी करने का है।

उन्होंने कहा कि मेथनॉल और डाइमेथाइल दोनों भारत में पेट्रोल और डीजल से सस्ते हैं, जिनका प्रयोग कर भारत अपने ईंधन के बिल में साल 2030 तक 30 फीसदी की कमी कर सकता है।

उन्होंने कहा कि स्वदेशी ईंधन की लागत करीब 19 रुपए लीटर है, जो कि किसी भी उपलब्ध ईंधन विकल्प से कम से कम 30 फीसदी सस्ता है।