Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
माइक्रोमैक्स का नया स्मार्टफोन कैनवास नाइट्रो लांच – Sabguru News
Home Business माइक्रोमैक्स का नया स्मार्टफोन कैनवास नाइट्रो लांच

माइक्रोमैक्स का नया स्मार्टफोन कैनवास नाइट्रो लांच

0
sabguru hindi news
micromax canvas nitro a310 smartphone launched for Rs 1290

नई दिल्ली। मोबाइल फोन बनाने वाली भारतीय कंपनी माइक्रोमैक्स ने 13 एम.पी. (मेगापिक्सल) कैमरा और अत्याधुनिक आपरेटिंग सिस्टम वाला बजट स्मार्टफोन कैनवास नाइट्रो ए310 पेश किया जिसकी कीमत 12990 रूपए है।

कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनीत तनेजा ने यहां इसफोन को पेश करने के बाद बताया कि नया स्मार्टफोन सोमवार दोहपर दो बजे के बाद सिर्फ आनलाइन मार्केटप्लेस स्नैपडीलडाटकाम पर उपलब्ध हो गया।

उन्होंने बताया कि पांच इंच स्क्रीन वाले इस फोन में 1.7 गीगाहट्र्जमीडियाटेक ओक्टा कोर प्रोसेसर है। इसमें साथ ही इसमें दो जीबी (गीगाबाइट) रैम और आठ जीबी आतंरिक मेमोरी है।

लोगों को साधारण कैमरा को छोड़कर फोन वाला कैमरा की बढ़ती चाहत को देखते हुए इसमें एलईडी फ्लैश के साथ 13 एम पी रियर कैमरा है और बेहतर सेल्फी के लिए पांच एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

तनेजा ने बताया कि इसमें एंड्रायड 4.4 किटकैट आपरेटिंग सिस्टम है। दो सिम वाला यह फोन थ्री जी ब्लूटूथ वाई फाई और जीपीएस समर्थित है। इसमें 2500 एमएएच की बैटरी है जो इसको दिनभर चलाने में सक्षम है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here