नई दिल्ली। मोबाइल फोन बनाने वाली देश की प्रमुख कंपनी माइक्रोमैक्स इंफार्मेटिक्स लिमिटेड ने इंटेल प्रोसेसर आधारित टैबलेट कैनवस टैब पी 666 पेश करने की बुधवार को घोषणा की।
कंपनी ने यहां जारी बयान में बताया कि आठ इंच स्क्रीन वाला यह टेबलेट 29 नवंबर से बाजार में उपलब्ध होगा। इसकी कीमत 10,999 रूपए है और इसमें इंटेल एटाम 1.2 गीगाहट्र्ज प्रोसेसर है। एंड्रायड 4.4 किटकैट आपरेटिंग सिस्टम आधारित इस टेबलेट में एक जीबी रैम और आठ जीबी रोम है। इसकी बैटरी 4400 एमएएच है।
कंपनी ने कहा है कि इसके लिए इंटेल के साथ रणनीतिक करार किया गया है। इसके तहत कई और उत्पाद पेश करने की योजना बनाई गई है। उसने कहा है कि इंटेल प्रोसेसर वाला कैनवस टैब पी 666 पहला टेबलेट है जिसकी असेंबलिंग भारत में की गई है।