Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
माइक्रोमैक्स का 4जी स्मार्टफोन कैनवास नाइट 2 लांच - Sabguru News
Home Business माइक्रोमैक्स का 4जी स्मार्टफोन कैनवास नाइट 2 लांच

माइक्रोमैक्स का 4जी स्मार्टफोन कैनवास नाइट 2 लांच

0
माइक्रोमैक्स का 4जी स्मार्टफोन कैनवास नाइट 2 लांच
micromax launches first 4g smartphone canvas knight 2
micromax launches first 4g smartphone canvas knight 2
micromax launches first 4g smartphone canvas knight 2

नई दिल्ली। माइक्रोमैक्स ने शनिवार को अपना पहला 4जी स्मार्टफोन कैनवास नाइट 2 पेश किया। खूबसूरत डिजाइन के साथ इसमें ग्लास और मेटल का प्रयोग किया गया है।

लेटेस्ट एन्ड्रॉयड लॉलीपॉप 5.0 पर चलने वाला यह उपकरण पांच इंच एमोलेड एचडी स्क्रीन के साथ ऑप्टिमाइज्ड बैटरी यूसेज एवं रिफ्रेश्ड नोटिफिकेशन सिस्टम से युक्त है।

कंपनी ने अपना फ्लैगशिप उत्पाद कैनवास नाइट 2 पेश किया है, जो 4जी स्मार्टफोन की श्रेणी में पहला है। इसने अपनी आगामी 4जी श्रृंखला का भी प्रदर्शन किया।

कंपनी 2012 से लगातार 3जी बाजार में किफायती और बेहतरीन स्मार्टफोन लांच कर रही है। इस नए लांच के साथ इसका लक्ष्य भारतीय उपभोक्ताओं को 4जी की शक्ति प्रदान करना है।

इस लांच के विषय में माइक्रोमैक्स इनफॉर्मेटिक्स के सीईओ विनीत तनेजा ने कहा कि भारत में डिजिटल क्रांति हो रही है। हमें उम्मीद है कि 4जी तकनीक इंटरनेट के प्रयोग को नए स्तर पर ले जाएगी।

उपभोक्ताओं की मांग उन उपकरणों की ओर जा रही है, जो मल्टीटास्किंग विशेषताएं, अधिक वीडियो देखने के लिए 24 गुणा 7 डेटा कनेक्टिविटी और रियलटाइम मोबिलिटी समाधान पेश करते हैं। स्मार्टफोन इस तरह के तकनीकी विकास में आगे रहते हैं और ऑपरेटर्स के द्वारा सेवाएं दिए जाने से काफी पहले ही ये विशेषताएं पेश कर देते हैं।

कैनवास नाइट 2 करीब 1.67 करोड़ कलर डेप्थ प्रदान करती है और इसके डिसप्ले में हर रंग काफी खूबसूरत लगता है। इसमें 13 मेगापिक्सल एएफ रियर कैमरा, पांच मेगापिक्सल एफएफ फ्रंट कैमरा है। इसमें सोनी आईएमएक्स 214 सीमॉस सेंसर और लार्गन 5पी लेंस लगा है।

16299 रुपए के मूल्य में कैनवास नाइट 2 मुफ्त 4जी सिम और एयरटेल 4जी डबल डेटा ऑफर के साथ आता है, जो 4जी सिम एक्टिवेट कराने वाले हर उपभोक्ता के लिए 4जी डेटा को दोगुना कर देता है। यह डिवाइस 10 जून से पूरे भारत में उपलब्ध हो जाएगा।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here