नई दिल्ली। घरेलू स्मार्टफोन निर्माता कंपनी माइक्रोमैक्स ने सोमवार को सेल्फी केंद्रित एक नया स्मार्टफोन ‘सेल्फी2’ लांच किया। 9,999 रुपये कीमत वाले इस स्मार्टफोन के अगला कैमरा आठ मेगापिक्सल का है। इस डिवाइस के पिछला कैमरा 13 मेगापिक्सल का है, और इसमें सोनयू सेंसर और फ्रंट फ्लैश भी है।
मीडियाटेक एमटी6737 क्वॉड-कोर प्रोसेसर और तीन जीबी रैम एवं 32 जीबी की आंतरिक मेमोरी क्षमता वाला यह डिवाइस एंड्रॉएड नूगा 7.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। स्मार्टफोन में 3,000 एमएएच क्षमता की बैटरी लगी हुई है।
लेनोवो ‘के8 नोट’ स्मार्टफोन 9 अगस्त को भारत में लांच होगा
चीनी ब्रांड वोटो मोबाइल का भारत में आगाज
इस डिवाइस की बॉडी धातु की है और इसमें 5.2 इंच एचडी 2.5 डी का डिस्प्ले है। स्मार्टफोन डिवाइस में ‘गैलरी 4.0’ तकनीक से लैस है, जो तस्वीर और चेहरे को पहचानने वाली तकनीक का उपयोग करती है और गैलरी में व्यक्ति के चेहरे को पहचानते हुए तस्वीरों की खोज करने की सुविधा देती है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि यह डिवाइस एक अगस्त से सभी खुदरा स्टोर पर उपलब्ध होगा।