नई दिल्ली। माइक्रोमैक्स ने मंगलवार को पहला बेजल-लेस स्मार्टफोन ‘कैनवास इंफिनिटी’ 9,999 रुपए में उतारा, जो 18:9 एसपेक्ट रेशियो के साथ इस कीमत वर्ग में पहला फोन है। 18:9 एसपेक्ट रेशियो के साथ ज्यादा व्यूइंग स्पेस मिलता है तथा वीडियो देखने और गेम खेलने का अनुभव बढ़ जाता है।
‘कैनवास इंफिनिटी’ अमेजन डॉट इन पर मिलेगी, जिसके लिए पंजीकरण मंगलवार से शुरू हो रहा है। इस फोन का पहला सेल 1 सितंबर की दोपहर से शुरू होगा। कंपनी ने इस फोन को गूगल के नए ‘एंड्रायड ओरियो’ ऑपरेटिंग सिस्टम का अपडेट जारी करने का वादा किया है।
कूलपैड ‘कूल प्ले 6’ स्मार्टफोन 4 सितंबर से मिलेगा ऑनलाइन
जियोनी ने ‘एक्स1’ स्मार्टफोन 8,999 रुपए में उतारा
माइक्रोमैक्स इंफरेमेटिक्स के सहसंस्थापक राहुल शर्मा ने यहां संवाददाताओं को बताया कि 18:9 डिस्पले के साथ इस कीमत में ऐसी प्रौद्योगिकी मुहैया करानेवाला कैनवस इंफिनिटी इकलौटा स्मार्टफोन है। हम आनेवाले महीनों में इंफिनिटी रेंज का विस्तार करने जा रहे हैं, जो हमारे यूजर्स को बेजोड़ स्मार्टफोन अनुभव मुहैया कराएगा।
‘कैनवास इंफिनिटी’ में 5.7 इंच का स्क्रीन, 13 मेगापिक्सल का पिछला कैमरा तथा 16 मेगापिक्सल का अगला कैमरा है, जिसके साथ ‘रियल टाइम बूका’ प्रभाव दिया गया है।
इस डिवाइस में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगोन 425 चिपसेट, 2900 एमएएच बैटरी, 3 जीबी रैम, 32 जीबी रोम है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिये बढ़ाया जा सकता है। यह एक 4जीएलटीई, ड्यूअल सिम फोन है।