Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
माइक्रोसॉफ्ट ने ब्लॉकचेन नेटवर्क्‍स के लिए 'कोको फ्रेमवर्क' की घोषणा की - Sabguru News
Home Business माइक्रोसॉफ्ट ने ब्लॉकचेन नेटवर्क्‍स के लिए ‘कोको फ्रेमवर्क’ की घोषणा की

माइक्रोसॉफ्ट ने ब्लॉकचेन नेटवर्क्‍स के लिए ‘कोको फ्रेमवर्क’ की घोषणा की

0
माइक्रोसॉफ्ट ने ब्लॉकचेन नेटवर्क्‍स के लिए ‘कोको फ्रेमवर्क’ की घोषणा की
Microsoft Announces 'Coco Framework' For Blockchain Networks
Microsoft Announces 'Coco Framework' For Blockchain Networks
Microsoft Announces ‘Coco Framework’ For Blockchain Networks

नई दिल्ली। ब्लॉकचेन प्रौद्योगिकी के उपयोग में वृद्धि के साथ ही माइक्रोसॉफ्ट ने बुधवार को कोको फ्रेमवर्क की घोषणा की है, जो अपनी तरह का पहला नवाचार है, जिसका लक्ष्य उद्यमों के प्रदर्शन, गोपनीयता और शासन में सुधार करना है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि वर्तमान का ब्लॉकचेन प्रोटोकॉल प्रौद्योगिकी मौजूदा ब्लॉकचेन प्रोटोकॉल प्रौद्योगिकी के लिए उद्यमों की परिचालन और सुरक्षा जरूरतें पूरी करने के लिए जटिल विकास तकनीकों की आवश्यकता होती है और कोको फ्रेमवर्क इस जटिलता को कम कर देता है।

ब्लॉकचेन रिकार्ड्स की लगातार बढ़नेवाली एक सूची है, जिसे क्रिप्टोग्राफी के द्वारा जोड़ा जाता है तथा सुरक्षित बनाया जाता है।

माइक्रोसॉफ्ट एक ओपन सोर्स परियोजना के रूप में 2018 में इंटरनेट होस्टिंग सर्विस गीथहब पर अपना फ्रेमवर्क पेश करेगी।

हाल ही में माइक्रोसॉफ्ट को बैंकचेन ने एक्सक्लूसिव क्लाउड पार्टनर के रूप में चुना है। यह भारतीय बैंकों का प्लेटफार्म है, जिसके साथ भारतीय स्टेट बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, डीसीबी बैंक, कोटक बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, ड्यूस बैंक समेत अन्य बैंक जुड़े हुए हैं। इन बैंकों में ब्लॉकचेन समाधान में सुधार के लिए माइक्रोसॉफ्ट के अजूरे ब्लॉकचेन का प्रयोग किया जाएगा।