नई दिल्ली। जो लोग माइक्रोसाफ्ट इंडिया में काम करते हैं, उनके लिए यह खबर एक खुशखबरी है, लेकिन दूसरे लोग उनकी खुशी से थोड़ा निराश जरूर हो सकते हैं।
माइक्रोसाफ्ट इंडिया ने अपने कर्मचारियों के लिए सभी तरह के पितृत्व अवकाश लाभ बढाए हैं। कंपनी ने परिवार की देखभाल के लिए एक नई छुट्टी शुरू की है।
माइक्रोसाफ्ट इंडिया में मातृत्व अवकाश को फरवरी 2016 से बढाकर 26 सप्ताह कर दिया गया है। इसी प्रकार कंपनी में पितृत्व अवकाश को दो सप्ताह से बढ़ाकर छह सप्ताह किया गया है। किराये पर कोख देने वाली माताओं के लिये 26 सप्ताह का अवकाश शुरू किया गया है।
इसके साथ ही कंपनी ने परिवार की देखभाल के लिए एक नया अवकाश लाभ शुरू करने की घोषणा की है। इसमें चार सप्ताह का सवैतनिक अवकाश शामिल है। परिवार के करीबी सदस्य के गंभीर रूप से बीमार होने पर इसका लाभ लिया जा सकता है।