न्यूयार्क। माइक्रोसॉफ्ट ने जीमेल और अन्य ईमेल से टक्कर लेते हुए आईओएस और एंड्रायड उपकरणों के लिए आउटलुक एप्लीकेशन लांच किया है। नया एप्लीकेशन मुख्यत: फ्रांसिस्को स्थित ईमेल स्टार्टअप एकॉम्प्ली का स्थान लेगा, जिसे माइक्रोसॉफ्ट ने पिछले साल दिसंबर महीने में 20 करोड़ डॉलर में खरीदा था।
आउटलुक एप्लीकेशन में ऑफिस 365, एक्सचेंज, आउटलुक डॉट कॉम, याहू मेल, जीमेल, आईक्लाउड और अन्य मुख्य ईमेल सेवाओं का लाभ लिया जा सकेगा। इसके अतिरिक्त उपभोक्ता ड्रॉपबॉक्स, गूगल ड्राइव, माइक्रोसॉफ्ट वन ड्राइव से सीधे फाइल अटैच कर पाएंगे।
एक बयान में आउटलुक के महाप्रबंधक और एकॉम्पली के पूर्व मुख्य अधिशासी अधिकारी जेवियर सोल्टेरो ने कहा कि हमारा मिशन सभी उपकरणों में बेहतरीन मोबाइल ईमेल उपलब्ध कराना है, जो कि आउटलुक की तरह ही संचालन में सुविधाजनक हो।
उपभोक्ताओं के लिए नए एप्लीकेशन आउटलुक का अनुभव एकॉम्प्ली के समान रहेगा। माइक्र ोसॉफ्ट ने एंड्रायड एप्लीकेशन के लिए ऑफिस के अपने “प्रिव्यू” को हटाने की घोषणा भी की।