चेन्नई। माइक्रोसाफ्ट ने लुमिया सीरीज में दो नए किफायती फोन लुमिया 435 और लूमिया 532 को भारतीय बाजार में पेश करने का ऎलान किया जिसकी कीमतें क्रमश: 5999 रूपए और 6499 रूपए है।
माइक्रोसाफ्ट मोबाइल की सहायक इकाई नोकिया इंडिया सेल्सप्राइवेट लिमिटेड के निदेशक (दक्षिण) टी.एस. श्रीधर ने सोमवार को इन दोनों फोनों को पेश करने केमौके पर यहां कहा कि एक और दो सिम में ये दोनो फोन शीघ्र ही बाजार में उपलब्ध होंगे। उन्होंने बताया कि दोनो फोन विंडोज 8.1 लुमिया डेनिम आपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है और इसमें 1560 एमएएच की बैटरी है।
लुमिया435 में डुअल कोर स्नैपड्रैगन 200 प्रोसेसर दो एमपी कैमरा रियर कैमरा है तो लुमिया 532 में पांच एमपी का रियर कैमरा है। दोनों फोन में 0.3 एमपी का वीजीए फ्रंट कैमरा है। श्रीधर ने बताया कि दोनो फोन में आठ जीबी इंटरनल मेमोरी और एक जीबी रैम है। मेमोरी को एसडी कार्ड से 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। साथ ही 30 जीबी का नि:शुल्क वनड्राइव (आनलाइन) स्टोरेज भी इन फोनो के साथ मिलेगा।
कंपनी ने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए दूरसंचार सेवाएं देने वाली कंपनी एयरटेल के साथ करार किया है जिसके तहत ग्राहकों को दो महीने के लिए 500 एमबी डाटा नि:शुल्क मिलेगा। इसके साथ ही रेडबस ऎप का उपयोग करने वालों को बस से छह बार यात्रा करने पर 1500 रूपए की छूट मिलेगी। यह छूट ऎप का उपयोग करने के बाद छह महीने के लिए होगी।