नई दिल्ली। गेमिंग के दीवानों के लिए अच्छी खबर यह है कि दुनिया की अग्रणी सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने अपने लोकप्रिय गेमिंग कंसोल एक्सबॉक्स की कीमत 19 प्रतिशत कम कर दी है।
कंपनी ने बताया कि एक्सबॉक्स 360 के चार जीबी वाले वर्जन की कीमत 15990 रूपए से घटाकर 12990 रूपए कर दी गई है। इसके अलावा काइनेक्ट के साथ चार जीबी वाले एक्सबॉक्स 360 की कीमत 26990 रूपए से घटाकर 21990 रूपए कर दी है जबकि 250 जीबी वाले काइनेक्ट के साथ 250 जीबी वाला एक्सबॉक्स 360 अब 31990 रूपए की बजाय 29990 रूपए में मिलेगा।
कंपनी एक महीने के भीतर 500जीबी वाला एक्सबॉक्स 360 खरीदने वालों को दो गेम कॉल ऑफ डयूटी : ब्लैक ऑप्स टू और कॉल ऑफ डयूटी : घोस्ट बिल्कुल मुफ्त देगी। साथ ही उन्हें एक्सबॉक्स लाइव गोल्ड मेंबरशिप भी दी जाएगी। पांच सौ जीबी वाले एक्सबॉक्स 360 की कीमत 19990 रूपए है।
उल्लेखनीय है कि कंपनी ने 31 दिसंबर को समाप्त तिमाही के दौरान 66 लाख एक्सबॉक्स कंसोल बेचे। एक अनुमान के मुताबिक नियमित रूप से कंप्यूटर गेम खेलने वालों में अब भी 60 से 70 लाख लोग ऎसे हैं जिनके पास अपना गेमिंग कंसोल नहीं है। कंपनी ने इन संभावित ग्राहकों को ध्यान में रखकर कीमतों में कमी की है।