Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
जोधपुर : फ्लेट में मृत मिला अधेड़, गला घोंटे जाने की आशंका – Sabguru News
Home Headlines जोधपुर : फ्लेट में मृत मिला अधेड़, गला घोंटे जाने की आशंका

जोधपुर : फ्लेट में मृत मिला अधेड़, गला घोंटे जाने की आशंका

0
जोधपुर : फ्लेट में मृत मिला अधेड़, गला घोंटे जाने की आशंका
middle aged man found dead in the flat in jodhpur
middle aged man found dead in the flat in jodhpur
middle aged man found dead in the flat in jodhpur

जोधपुर। कुड़ी भगतासनी हाऊसिंग बोर्ड के सेक्टर 5 स्थित द्वारकापुरी अपार्टमेंट में रहने वाले एक व्यक्ति की संदिग्ध हालात में मौत हो गई।

आरंभिक पड़ताल में उसकी हत्या किए जाने के संदेह में पत्नी व उसके रिश्तेदार युवक से पूछताछ की जा रही है। मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा होने का संदेह है।

शव को मीराबाई आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स की मोर्चरी में रखवाया गया है। शरीर पर मामूली चोटों के निशान के साथ गला घोंटा जाना भी प्रतीत हो रहा है। फिलहाल पुलिस के आलाधिकारी तफ्तीश में जुटे है।

कुड़ी पुलिस ने बताया कि शनिवार सुबह सूचना मिली कि सेक्टर 5 में स्थित द्वारकापुरी अपार्टमेंट में रहने वाले 43 वर्षीय रावलराम प्रजापत पुत्र श्रीराम प्रजापत की मौत हो गई है। शव फ्लेट के कमरे में मिला।

मौका एक हालात से पुलिस का मानना है कि मौत संदिग्ध है, हत्या की आशंका है। रावलराम की मौत पर मौके पर एफएसएल टीम और एम्स के डॉक्टरों की टीम बुलाई गई।

पुलिस ने बताया कि जाहिरा बड़ी चोट के निशान नहीं है। मगर कुछ मामूली चोटों के निशान लग रहे है। रगड़ के भी हो सकते है पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही खुलासा हो सकता है।

गले पर निशान

पुलिस को आशंका है कि झपड़ के साथ गला घोंटा जा सकता है, गले पर कुछ निशान है, संभवत: किसी रस्सी के हो सकते है।

पांच बच्चों का पिता रावलराम

पुलिस ने बताया कि मृतक के पांच बच्चे है और वह खुद पान बीड़ी का केबिन चलाता है। वक्त घटना पत्नी व कुछ बच्चे मौजूद थे।

पुलिस ने मृतक रावलराम प्रजापत की पत्नी व उसके रिश्तेदार युवक को पूछताछ के लिए लाई है। संदेह है कि मामला प्रेम प्रसंग का हो सकता है।

https://www.sabguru.com/burning-lamp-falls-bed-woman-burnt-alive-bharatpur/

https://www.sabguru.com/brother-sister-drug-dealers-arrested-ajmer/

https://www.sabguru.com/alwar-police-solve-the-woman-murder-mystery-husband-arrested-for-chopping-wife-body-into-pieces/