सबगुरु न्यूज-जोधपुर। पश्चिमी राजस्थान में जोधपुर मुख्यालय के कुडी भगतासनी के रामेश्वर नगर के रिहायशी इलाके में सोमवार को दोपहर को मिग-27 गिर गया। इस हादसे में कुछ लोगों के घायल होने के समाचार है। पायलट सुरक्षित है।
जानकारी के अनुसार भारतीय वायुसेना का मिग 27 दोपहर करीब साढे ग्यारह बजे उस वक्त गिर गया, जब इसका पायलट नियमित ट्रेनिंग पर था। यह मिग दो मकानों पर गिरा जिससे मकान ध्वस्त हो गए। जोधपुर एयरबेस से उडान के कुछ देर बाद ही यह फाइटर ध्वस्त हो गया।
पायलट सुरक्षित बाहर निकल गया, लेकिन जिन मकानों पर यह गिरा उसके आसपास के तीन लोगों के घायल होने की सूचना है। मिग ने गिरते ही आग पकड ली। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू किया।
सूत्रों के अनुसार हवाई जहाज के इंजन में समस्या आ गई थी, इस कारण पायलट ने इसे लेंड करवाने का प्रयास किया, लेकिन यह क्रेश हो गया। भारतीय वायुसेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल मनीष ओझा ने बताया कि मिग 27 दोपहर करीब साढे ग्यारह बजे क्रेश हुआ। यह नियमित ट्रेनिंग पर था। इस दुर्घटना की जांच के लिए इंक्वायरी बैठा दी है। उल्लेखनीय है कि दो साल पहले इसी तरह से पाली के निकट भी मिग धराशायी हो गया था।ी हाउसिंग बोर्ड