नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर सहित कई उत्तर भारत के राज्यों में रविवार मध्य रात्रि भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के हिंदूकुश क्षेत्र में था।
जानकारी के अनुसार भारत के जम्मू कश्मीर, हरियाणा और दिल्ली तथा पाकिस्तान के पेशावर, लाहौर और इस्लामाबाद में भूकंप के झटके महसूस किए गए।
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान विभाग के अनुसार रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.9 आंकी गई।
भूकंप का केंद्र 86 किलोमीटर की गहराई में था और यह अफगानिस्तान और ताजिकिस्तान के सीमावर्ती इलाके के पास कहीं पड़ता है। हालांकि संपत्ति या किसी के हताहत होने की सूचना फिलहाल नहीं मिली है।