Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
माइली साइरस ने शराब, गांजे का सेवन छोड़ा – Sabguru News
Home Entertainment माइली साइरस ने शराब, गांजे का सेवन छोड़ा

माइली साइरस ने शराब, गांजे का सेवन छोड़ा

0
माइली साइरस ने शराब, गांजे का सेवन छोड़ा
Miley Cyrus reveals she has quit alcohol and marijuana
Miley Cyrus reveals she has quit alcohol and marijuana
Miley Cyrus reveals she has quit alcohol and marijuana

लॉस एंजेलिस। अमरीकी गायिका माइली साइरस का कहना है कि उन्होंने अपने नए संगीत पर ध्यान केंद्रित करने के लिए शराब और गांजे का सेवन छोड़ दिया है।

वह अक्सर मादक पदार्थो की अपनी लत के बारे में खुलकर बोलती रही हैं और उन्होंने बताया कि उन्होंने जून में ही गांजे को छोड़ने का फैसला कर लिया था।

‘डेलीमेल डॉट को डॉट यूके’ की रिपोर्ट के अनुसार ‘द सन’ को एक साक्षात्कार में साइरस ने बताया कि उन्होंने कई सप्ताहों से इनका सेवन नहीं किया है। वह अपनी नई संगीत अल्बम ‘यंगर नाऊ’ पर काम कर रही हैं।

साइरस ने दावा करते हुए कहा कि मादक पदार्थो के सेवन से उनके ऊर्जा स्तर पर असर पड़ा और एक कलाकार के रूप में उनकी क्षमता प्रभावित हुई।

उन्होंने कहा कि मादक पदार्थो के सेवन से मैं उतनी ऊर्जावान नहीं महसूस कर पाती जितनी मुझे अपने काम पर ध्यान केंद्रित करने के लिए चाहिए होती है।