जम्मू। नगरोटा में आपरेशन ख़त्म करने की घोषणा के बाद सेना के तलाशी अभियान के दौरान वहां छिपे आतंकी ने सेना पर एक बार फिर गोलीबारी शुरू कर दी जिसके चलते दोनों ओर से मुठभेड़ शुरू हो गई है।
मंगलवार सुबह नगरोटा सैन्य शिविर पर आतंकियों द्वारा किए गए आत्मघाती हमले के बाद सेना की जवाबी कार्रवाई में चार आतंकी मारे गये थे। इसी दौरान एक सैन्य अधिकारी व दो जवान भी शहीद हुए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार चार आतंकियों ने पहले सेना के गेट पर ग्रेनेड फेंका और फिर फायरिंग शुरू कर दी जिसके बाद शुरू हुई मुठभेड़ में चारों आतंकियों को ढेर कर दिया गया।
सेना ने आतंकियों को मार गिराने के लिए बड़े पैमाने पर अभियान छेड़ा और सुबह से दोपहर तक मुठभेड़ चली। बताया जा रहा है कि आतंकी कश्मीर घाटी से आए थे। मुठभेड़़ को देखते हुए नगरोटा में सभी स्कूलों और राष्ट्रीय राजमार्ग को भी बंद कर दिया गया।
इसी बीच सेना द्वारा पूरे क्षेत्र को घेर तलाशी अभियान जारी रखा गया था। तलाशी अभियान के दौरान वहां छिपे एक और आतंकी ने गोलीबारी शुरू कर दी जिसके बाद दोबारा मुठभेड़ शुरू हो गई है।